Watch Video: PM मोदी ने जारी किया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट, एक खास किताब का हुआ विमोचन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट (ShriRam Janmbhoomi Postage Stamp) जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने भगवान राम पर दुनियाभर में जारी डाक टिकटों पर आधारित किताब का भी विमोचन किया है।

 

Shri Ram Janmbhoomi Postage Stamp. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों पर आधारिक पुस्तक का भी विमोचन किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वैश्विक संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करने का अवसर मिला है। विश्व के अलग-अलग देशों में प्रभु श्रीराम पर जो डाक टिकट जारी हुए हैं, उनका एक एल्बम भी रिलीज हुआ है। पीएम ने कहा कि पोस्टल स्टांप लेटर पर प्रयोग तो किए ही जाते हैं, इसके साथ ये विचारों, ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का भी काम करते हैं।

 

Latest Videos

 

श्रीराम जन्मभूमि पर जारी यह 6 विशेष डाक टिकट

प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर जो 6 स्मारक डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर के अलावा चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी, मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों के डिजाइन शामिल हैं। यह कुल 6 अलग-अलग डाक टिकटें हैं जिनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी हैं। सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती लगी जो लघु शीट को राजसी प्रतीक बनाती है। इसके साथ ही पांच भौतिक तत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल जिन्हें 'पंचभूत' के रूप में जाना जाता है, विभिन्न डिजाइन तत्वों के माध्यम से परिलक्षित होते हैं। यह सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक पंचमहाभूतों का पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं।

 

 

 

 

ग्लोबल स्तर पर जारी हुआ पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विशेष अवसर पर वैश्विक स्तर पर एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है। पीएम मोदी ने जिस पुस्तक का विमोचन किया है, उसमें दुनिया के अलग-अलग देशों में भगवान राम पर जारी किए डाक टिकटों का संग्रह है। यह पुस्तकर 48 पन्नों की है, जिसमें अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

'ओनाविलू' क्या होता है? पद्मनाभ स्वामी मंदिर अयोध्या के राम मंदिर भेज रहा यह विशेष उपहार

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah