कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा था कि यह सरकार हम दो हमारे दो की सरकार है। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता का आरोप था कि सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। वहीं, रविवार को पीएम मोदी ने बंगाल की धरती ने इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त कौन हैं।
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा था कि यह सरकार हम दो हमारे दो की सरकार है। इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता का आरोप था कि सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। वहीं, रविवार को पीएम मोदी ने बंगाल की धरती ने इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त कौन हैं।
पीएम मोदी ने कहा, आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं। मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं। इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा।
बंगाल के चायवाले मेरे विशेष दोस्त
बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं। हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है।
उन्होंने कहा, मेरे आप सभी दोस्त बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी? बहनों और भाइयों, आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है। तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे।