प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चल रही चर्चा पर जवाब दिया। इसके बाद पीएम मोदी राज्यसभा में भी जवाब देंगे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चल रही चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि आपके लिए गांधी जी ट्रेलर हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए जिंदगी हैं। उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्यों नहीं हुआ, कब होगा, कैसे होगा? जैसे सवाल करने वालों का मैं बुरा नहीं मानता, मैं समझता हूं कि आप मान चुके हैं कि करेगा तो यही यानी मोदी करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के लिए चलाई गईं विभिन्न योजनाओं से किसानों को फायदा हुआ। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा शुरू किया तो पीएम ने कहा कि राजनीति करिए, करनी भी चाहिए, लेकिन किसानों से खिलवाड़ न करें। बेरोजगारी के सवाल पर विपक्षी नेताओं से मोदी, यह काम भी हम ही करेंगे। लेकिन एक काम नहीं करेंगे, न होने देंगे वह है आपकी बेरोजगारी, इसे खत्म नहीं होने देंगे।
क्या बोले पीएम मोदी
राज्यसभा में भी देंगे जवाब
लोकसभा में पीएम के संबोधन के बाद लोकसभा से धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कराया जाएगा। लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री राज्यसभा में शाम लगभग 5 बजे बोलेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 87 (1) के तहत संसद के साल के पहले सत्र के दौरान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं।