
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बीजेपी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। देशभर में सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर के बीच मनाया जाएगा। जिसके लिए पार्टी ने केंद्रीय समिति का गठन किया है। जिसका संयोजक अविनाश राय खन्ना को बनाया गया है। बता दें कि यह पीएम मोदी का 69वां जन्मदिन होगा।
इस तरह की जाएगी सेवा
सेवा सप्ताह अभियान के तहत रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आंखों की जांच और ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। अस्पतालों, अनाथालय और वृद्ध आश्रम में जाकर भाजपा के कार्यकर्ता मरीजों और जरूरतमंदों को मदद और राहत पहुंचायेंगे। कुछ बड़े संस्थानों और दान दाताओं को 10 से 100 दिव्यांगों को शिक्षा और पालन पोषण का खर्च उठाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा कहा जाएगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.