PM मोदी की भतीजी से हुई थी लूट: 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी, 56 हजार कैश; मोबाइल बरामद

Published : Oct 13, 2019, 11:10 AM IST
PM मोदी की भतीजी से हुई थी लूट: 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी, 56 हजार कैश; मोबाइल बरामद

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई लूट में पुलिस को सफलता मिल गई है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि झपटमारी की इस घटना में नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई लूट में पुलिस को सफलता मिल गई है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि झपटमारी की इस घटना में नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। 

जल्द पकड़ाएगा दूसरा आरोपी- पुलिस
लूट की घटना के बाद से ही पुलिस इनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इनको जैसे ही पुलिस की भनक लगी ये अपने ठिकानों से फरार हो गए। आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। 

पर्स में 56 हजार रुपए और मोबाइल था 
बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली के VVIP क्षेत्र सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो स्कूटी सवार बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भतीजी से लूट की थी। दमयंती बेन ने बताया कि वे परिवार के साथ अमृतसर से दिल्ली आई थीं। उन्हें सिविल लाइंस इलाके में स्थित गुजराती समाज भवन पहुंचना था। जैसे ही उनका ऑटो भवन के गेट के सामने पहुंचा, स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर झपट्टा मारा और पर्स लेकर फरार हो गया। दमयंती बेन के मुताबिक पर्स में करीब 56 हजार रुपये, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प