PM मोदी की भतीजी से हुई थी लूट: 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी, 56 हजार कैश; मोबाइल बरामद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई लूट में पुलिस को सफलता मिल गई है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि झपटमारी की इस घटना में नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 5:40 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई लूट में पुलिस को सफलता मिल गई है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि झपटमारी की इस घटना में नोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। 

जल्द पकड़ाएगा दूसरा आरोपी- पुलिस
लूट की घटना के बाद से ही पुलिस इनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इनको जैसे ही पुलिस की भनक लगी ये अपने ठिकानों से फरार हो गए। आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। 

Latest Videos

पर्स में 56 हजार रुपए और मोबाइल था 
बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली के VVIP क्षेत्र सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो स्कूटी सवार बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भतीजी से लूट की थी। दमयंती बेन ने बताया कि वे परिवार के साथ अमृतसर से दिल्ली आई थीं। उन्हें सिविल लाइंस इलाके में स्थित गुजराती समाज भवन पहुंचना था। जैसे ही उनका ऑटो भवन के गेट के सामने पहुंचा, स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर झपट्टा मारा और पर्स लेकर फरार हो गया। दमयंती बेन के मुताबिक पर्स में करीब 56 हजार रुपये, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया