Pm Security Breach पर Kiran Bedi का बड़ा दावा, कहा- मोदी की सुरक्षा में चूक एक सुनियोजित साजिश थी

हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किमी पहले जब पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (Pm Security Breach) मामले में पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी (Kiran Bedi ) ने बड़ा बयान दिया है। किरण बेदी ने दावा किया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक एक पूर्व नियोजित साजिश थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान राज्य के डीजीपी मौके पर नहीं थी। इस साथ-साथ राज्य के गृहमंत्री और गृह सचिव भी मौजूद नहीं थे। उन्होंने दावा कि इस दौरान डीएम भी वहां नहीं थे। किरण बेदी ने कहा- सुरक्षा में चूक एक पूर्व नियोजित साजिश थी? उन्होंने कहा कि यह पीएम की घात का स्पष्ट मामला है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 11.30 बजे बठिंडा एयरबेस पर पहुंचे। यहां खराब मौसम की वजह से 20 मिनट इंतजार किया। उसके बाद वे सड़क के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगना था। पंजाब के डीजीपी ने भरोसा दिलाया, तब पीएम का काफिला आगे बढ़ा। हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किमी पहले उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है। यह मामला तूल पकड़ चुका है।

Latest Videos

 


केंद्रीय टीम ने पुलिस अधिकारियों से की पूछताछ
गृह मंत्रालय की टीम ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले की जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय (सुरक्षा) के सचिव सुधीर कुमार सक्सेना के नेतृत्व वाली टीम में आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल हैं। शुक्रवार को टीम फिरोजपुर पहुंची। टीम ने एडीजीपी साइबर क्राइम नागेश्वर राव से 50 मिनट तक पूछताछ की। 

टीम फिरोजपुर के गांव प्यारेआना के उस फ्लाईओवर पर भी पहुंची जहां बुधवार को किसानों ने प्रधानमंत्री का काफिला रोका था। करीब 40 मिनट तक चली जांच में अधिकारियों ने फ्लाईओवर के उन हिस्सों की जांच की जहां से किसान मुख्य मार्ग पर चढ़े थे। केंद्रीय टीम ने बीएसएफ हेडक्वार्टर में फिरोजपुर, मोगा, बठिंडा और फरीदकोट के पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की। बुधवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की गई।

इसे भी पढ़ें- PM Security Breach: ड्रोन या टेलिस्कोपिक गन से हो सकती थी PM की हत्या; पंजाब के CM चन्नी पर साजिश का आरोप
PM के काफिले का EXCLUSIVE वीडियो, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे प्रधानमंत्री मोदी..
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts