
PM Modi Surat visit emotional moment: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का गुजरात (Gujarat) दौरा हमेशा खास रहता है। इस बार सूरत (Surat) में रैली के दौरान भी एक खास और भावुक करने वाला पल देखने को मिला। हजारों की भीड़ में मोदी के जयकारे लगाते लोगों के बीच एक कांपता और रोता हुआ किशोर एक तस्वीर हाथ में लिए भावुकतापूर्ण इशारा कर रहा था। दरअसल, वह प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ उस तस्वीर पर चाहता था। आंसुओं से सराबोर और कांप रही शरीर से वह पूरा जोर लगा रहा था कि किसी तरह उसका संदेश पीएम के पास पहुंच जाए। अचानक से पीएम मोदी की नजर उस पर पड़ी और फिर जो हुआ वह, वहां मौजूद हर व्यक्ति को रोमांचित कर दिया।
सूरत में एक जनसभा के दौरान PM मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इसी दौरान एक किशोर कांपते हुए, आंखों में आंसू लिए, हाथ में एक ऐतिहासिक तस्वीर लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंचा। पंडाल में सबसे आगे खड़ा किशोर लगातार पीएम मोदी को वह तस्वीर दिखा रहा था, उसका शरीर पूरी तरह से कांप रहा था और आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। जैसे ही PM मोदी की नज़र उस पर पड़ी, उन्होंने तुरंत इशारा किया। कुछ पल वह रुके, सिक्योरिटी ने किशोर के हाथों की तस्वीर लेकर उन तक पहुंचाया। फिर उन्होंने उस पर अपना ऑटोग्राफ दिया। इसके बाद उसे तस्वीर वापस कर दी गई।
दरअसल, वह तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां की थी। उसी तस्वीर पर किशोर पीएम मोदी का ऑटोग्राफ चाहता था। जब उसे पीएम मोदी के ऑटोग्राफ वाली वह तस्वीर मिली तो बेहद खुश दिखा। अपनी शर्ट की बांह से आंसूओं को लगातार पोछे जा रहा था। पीएम की ओर उसने पांव छूने का इशारा करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
यह भावुक पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया। ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस दृश्य की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे 'PM मोदी का दिल जीतने वाला पल' बताया।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.