पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से की बात, बोले- हमें कोरोना के बाद की दुनिया में खुद को ढालना होगा

Published : Nov 06, 2020, 05:20 PM IST
पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से की बात, बोले- हमें कोरोना के बाद की दुनिया में खुद को ढालना होगा

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-इटली वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इटली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भारत की ओर से संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस को जान और समझ रहा था, तब आप इससे जूझ रहे थे। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-इटली वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इटली में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भारत की ओर से संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस को जान और समझ रहा था, तब आप इससे जूझ रहे थे। इस समिट में इटली की ओर से प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने हिस्सा लिया। 

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते की तारीफ करते हुए कहा, आप तेजी से और सफलतापूर्वक कठिन स्थिति को नियंत्रण में लाए। आपने पूरे देश को एक किया। 
 


पीएम मोदी ने दिया इटली के सांसदों को न्योता
पीएम मोदी ने कहा, मुझे आशा है कि जब कोरोना से स्थिति बेहतर हो जाएगी। हमें इटली की संसद के सदस्यों का भारत में स्वागत करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, कोरोना भी द्वितीय विश्व युद्ध की तरह इतिहास में दर्ज होगा। हमें कोरोना के बाद की दुनिया में खुद को ढालना होगा। हमें इससे उत्पन्न होने वाले अवसरों और चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Alert: बिना PUCC पेट्रोल बंद, ऑफिस आधे...आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा पूरी तरह बैन?
Wi-Fi, जिम और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस! बेंगलुरु में खुला देश का पहला Gen Z डाकघर