कोरोना में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी का बड़ा कदम, 50 टॉप अधिकारियों के साथ मीटिंग

देश में कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मंत्रालयों के टॉप 50 अधिकारियों से अर्थव्यवस्था को लेकर भविष्य की रणनीति पर राय मांगी। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मंत्रालयों के टॉप 50 अधिकारियों से अर्थव्यवस्था को लेकर भविष्य की रणनीति पर राय मांगी। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिे डेढ़ घंटे बात की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डेढ़ घंटे तक बात की। इस दौरान अधिकारियों ने अपना-अपना आइडिया शेयर किया। 

Latest Videos

- मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने आर्थिक सलाहकर परिषद के साथ-साथ वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के मुख्य एवं प्रधान आर्थिक सलाहकारों से भी अलग-अलग मीटिंग की थी। 

मई में दिया था 20.97 लाख करोड़ का पैकेज
पीएम मोदी का फोकस कोरोना महामारी में उपभोक्ता मांग में आई तेज गिरावट को सही करना है। यही वजह है कि मई महीने में 20.97 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने का ऐलान किया। 

- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना के असर का आकलन कर रही है। उन्होंने पैकेज का ऐलान करते हुए कहा था कि जरूरत पड़ी तो आगे और भी कदम उठाए जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब