लाल किले में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व पर नई दिल्ली के लाल किले में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेंगे। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व के समारोह में गुरुवार को रात करीब 9.15 बजे नई दिल्ली के लाल किले में शामिल होंगे। वह सभा को संबोधित करेंगे और इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यालय पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 20 और 21 अप्रैल को 'शबद कीर्तन' में देश के विभिन्न हिस्सों से रागी और बच्चे भाग लेंगे। गुरु तेग बहादुर के जीवन को दर्शाने वाला भव्य लाइट एंड साउंड शो भी होगा। इसके अलावा सिखों की पारंपरिक मार्शल आर्ट 'गतका' का भी आयोजन किया जाएगा। लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। 

Latest Videos

नौवें सिख गुरु थे गुरु तेग बहादुर 
कार्यक्रम नौवें सिख गुरु गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं को उजागर करने पर केंद्रित है। गुरु तेग बहादुर ने में धर्म और मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। उन्हें विश्व इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बलिदानियों में गिना जाता है। उन्हें मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर कश्मीरी पंडितों की धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए मार डाला गया था।

शहीदी दिवस के रूप में मनाई जाती है पुण्यतिथि
उनकी पुण्यतिथि 24 नवंबर को हर साल शहीदी दिवस के रूप में मनाई जाती है। दिल्ली में गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज उनके पवित्र बलिदान से जुड़े हैं। पीएमओ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी विरासत राष्ट्र के लिए एक महान एकीकरण शक्ति के रूप में कार्य करती है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गैर-इस्लामिक इतिहास का लगाया जाएगा पता, राजा अनंग पाल, वीर बंदा सिंह बहादुर को मिलेगी पहचान

त्यागमल था बचपन का नाम
बता दें कि गुरु तेग बहादुर का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनका बचपन का नाम त्यागमल था। वह गुरु हरगोबिंद सिंह के बेटे थे। वह अच्छे योद्धा थे। 14 साल की उम्र में उन्होंने पिता के साथ मुगलों के खिलाफ हुई जंग में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी तलवार बाजी से दुश्मनों का सफाया कर दिया। इसके बाद पिता ने उन्हें नया नाम तेग बहादुर (तलवार के धनी) रखा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'