AMU के शताब्दी वर्ष पर संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 56 साल बाद ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे। 56 साल बाद वह दूसरे ऐसे पीएम हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। उनसे पहले 1964 में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadu Shashtri) यहां गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 5:44 AM IST / Updated: Dec 22 2020, 11:21 AM IST

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे। 56 साल बाद वह दूसरे ऐसे पीएम हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। उनसे पहले 1964 में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadu Shashtri) यहां गए थे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में आज ऑनलाइन संबोधन करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इसलिए खास है, क्योंकि ऐसा 1964 के बाद होने जा रहा है, जब देश के प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

विशेष डाक डिकट होगा जारी
इस समारोह के दौरान पीएम मोदी विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन कार्यक्रम को अंतिम रूप दे चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक लिंक भेजा गया है। इसी लिंक के जरिए यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक ब्लॉक की कनेक्टिविटी होगी। 

Latest Videos

पहले भी तीन बार जारी हो चुका डाक टिकट 
केंद्र सरकार की ओर से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खां के नाम पर अब से पहले 3 बार डाक टिकट जारी किया जा चुका है। अंतिम बार वर्ष 2017 में एएमयू संस्थापक की सौवीं जयंती पर भी डाक टिकट जारी किया गया था। 

वाइस चांसलर ने जताया आभार
पीएम मोदी के यूनिवर्सिटी का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद वाइस चांसलर ने उनके प्रति अपना आभार जताया था। उस वक्त एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के समारोहों में भाग लेने की उनकी स्वीकृति के लिए आभारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts