24 दिसंबर को विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Published : Dec 22, 2020, 03:23 PM IST
24 दिसंबर को विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 बजे शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बंगाल के राज्यपाल भी शामिल होंगे। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 बजे शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बंगाल के राज्यपाल भी शामिल होंगे। 

 1921 में रखी गई थी विश्व भारती की नींव
विश्व भारती की स्थापना 1921 में गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा रखी गई थी। विश्व भारती देश की सबसे पुरानी केंद्रीय यूनिवर्सिटी है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व-भारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान घोषित किया गया था। यूनिवर्सिटी ने गुरुदेव टैगोर के शिक्षाशास्त्र का अनुसरण किया, हालांकि बाद में आधुनिक तौर पर विकसित हुई।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

इंडिया ओपन 2026 में अनोखा विवाद: चिड़ियों ने रोका मैच! जानिए क्यों और कैसे?
IMF ने क्यों कहा कि भारत दुनिया के लिए बन चुका है एक ग्लोबल ग्रोथ इंजन?