Corona पर PM Modi ने बुलाई बैठक, मंत्रियों के साथ हालातों पर करेंगे चर्चा

देश में कोरोना वायरस खतरनाक साबित होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.7 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 3000 से ज्यादा लोगों की मौत महामारी के चलते हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 1:26 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस खतरनाक साबित होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.7 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 3000 से ज्यादा लोगों की मौत महामारी के चलते हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे। 

देश में क्या है कोरोना की स्थिति?
देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा रखा है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर रिकॉर्ड 3,79,164 नए केस आए। इनमें अब तक कि सबसे अधिक 3,646 मौतें हुईं। हालांकि, एक दिन में 2,70,202 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 2,62,039 लोग ठीक हुए थे। अब तक कुल 1,50,78,276 लोग रिकवर हो चुके हैं। 

Latest Videos

देश में अब तक 2,04,812 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। इस समय देश में 30,77,121 एक्टिव केस हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,00,20,648 हो गया है।

पीएम मोदी लगातार रख रहे कोरोना की स्थिति पर नजर
पीएम मोदी कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वे इस दौरान आ रही समस्याओं को लेकर लगातार बैठकें भी करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले 13 दिन में करीब 13 बैठकें की हैं। 

29 अप्रैल- पीएम मोदी ने कोरोना प्रबंधन के लिए सेना की तैयारियों का जायजा लिया। 
28 अप्रैल- पीएम मोदी ने कोरोना प्रबंधन के लिए वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया। 
27 अप्रैल - पीएम मोदी ने कोरोना हालातों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। 
26 अप्रैल- प्रधानमंत्री ने कोविड के प्रबंधन में सहायता के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की 
23 अप्रैल- प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर के ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बातचीत की
23 अप्रैल- प्रधानमंत्री ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। 
22 अप्रैल- प्रधानमंत्री ने ऑक्‍सीजन की आपूर्ति और उपलब्‍धता पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। 
20 अप्रैल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के वैक्सीन निर्माताओं से बातचीत की
19 अप्रैल- प्रधानमंत्री ने दवा उद्योग के प्रमुखों के साथ चर्चा की
19 अप्रैल- पीएम ने कोरोना से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों के बारे में देश के जाने-माने डॉक्टरों के साथ बैठक की
18 अप्रैल- पीएम ने वाराणसी में कोविड-19 पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की।
17 अप्रैल- प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की
16 अप्रैल- प्रधानमंत्री ने ऑक्‍सीजन की पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उसकी उपलब्‍धता की समीक्षा की

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away