बिहार को बड़ी सौगात : पीएम मोदी अगले 10 दिन में 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अगले 10 दिन में करीब 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। ये प्रोजेक्ट बिहार के लोगों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ साथ जीवन जीने में आसानी भी लाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 9:26 AM IST / Updated: Sep 11 2020, 05:56 PM IST

नई दिल्ली. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अगले 10 दिन में करीब 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। ये प्रोजेक्ट बिहार के लोगों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ साथ जीवन जीने में आसानी भी लाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बोटलिंग प्लांट, नमामि गंगे के तहत सीवेज प्लांट, वॉटर सप्लाई योजना, रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट, नई रेलवे लाइन, नई रेलवे ब्रिज, हाईवे का निर्माण जैसे तमाम प्रोजेक्टों को लॉन्च करेंगे या इनका शिलान्यास करेंगे। 

बिहार के लोगों से करेंगे संवाद
इन परियोजनाओं की कुल लागत 16,000 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा पीएम मोदी अगले 10 दिन में कई कार्यक्रमों के माध्यमों स संवाद भी करेंगे। 

बिहार में 294.53 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का किया शिलान्यास 
इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार में 294.53 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया था। उन्होंने लोगों से संवाद भी किया था। 

13 सितंबर को इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा पीएम मोदी 13 सितंबर को 634 करोड़ रुपए के 7 दुर्गापुर से बांका के बीच पाइपलाइन प्रोजेक्ट, 136 करोड़ करोड़ रुपए के पूर्वी चंपारण के सुगौली में एलपीजी प्लांट का और बांका में 131 करोड़ रुपए के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

 

वीडियो में सुनें पीएम मोदी ने की मन की बात 

"

Share this article
click me!