पीएम मोदी एक नवंबर को बिहार में रहेंगे, एक के बाद एक 4 रैलियों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी एक नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे बिहार के चार जिलों छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारम और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। समस्तीपुर और बगहा की चुनावी जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2020 2:51 PM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी एक नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे बिहार के चार जिलों छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारम और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। समस्तीपुर और बगहा की चुनावी जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

एक नवंबर को पीएम मोदी छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। छपरा हवाई अड्डा पर होने वाली जनसभा में 24 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार व कार्यकर्ता जुड़ेगे। दूसरी रैली पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में होगी। 

तीसरी रैली समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में होगी, जिसमें भाजपा के छह, जदयू के 15 उम्मीदवार और एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

Share this article
click me!