पीएम मोदी 5वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, 700 महिला वैज्ञानिक होंगी शामिल

Published : Nov 05, 2019, 02:18 PM IST
पीएम मोदी 5वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, 700 महिला वैज्ञानिक होंगी शामिल

सार

आज यानी 5 नवंबर मंगलवार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू होने वाला है। इस चार दिवसीय उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे।  

कोलकाता. आज यानी 5 नवंबर मंगलवार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू होने वाला है। इस चार दिवसीय उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे।

फेस्टीवल की थीम रिसर्च और इनोवेशन 
बता दें कि इस बार फेस्टिवल की थीम रिसर्च, इंनोवेशन एंड साइंस एम्पावरिंग द नेशनल। फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले ढाई हजार छात्रों समेत लगभग 12 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई तरह के कार्यक्त्रस्मों का आयोजन किया जाएगा जिनमें साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल, स्टार्टअप कॉनक्लेव और साइंस एक्सपो शामिल हैं।

सात सौ महिला वैज्ञानिक हिस्सा लेंगी
फेस्टिवल में विज्ञान के विकास में महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों की भूमिका को खास तौर पर रेखांकित किया जाएगा। इस आयोजन में लगभग सात सौ महिला वैज्ञानिकों व उद्यिमयों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है। 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान