पीएम मोदी 5वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, 700 महिला वैज्ञानिक होंगी शामिल

आज यानी 5 नवंबर मंगलवार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू होने वाला है। इस चार दिवसीय उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 8:48 AM IST

कोलकाता. आज यानी 5 नवंबर मंगलवार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पांचवां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल शुरू होने वाला है। इस चार दिवसीय उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। समारोह में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्री और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे।

फेस्टीवल की थीम रिसर्च और इनोवेशन 
बता दें कि इस बार फेस्टिवल की थीम रिसर्च, इंनोवेशन एंड साइंस एम्पावरिंग द नेशनल। फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले ढाई हजार छात्रों समेत लगभग 12 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई तरह के कार्यक्त्रस्मों का आयोजन किया जाएगा जिनमें साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल, स्टार्टअप कॉनक्लेव और साइंस एक्सपो शामिल हैं।

Latest Videos

सात सौ महिला वैज्ञानिक हिस्सा लेंगी
फेस्टिवल में विज्ञान के विकास में महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों की भूमिका को खास तौर पर रेखांकित किया जाएगा। इस आयोजन में लगभग सात सौ महिला वैज्ञानिकों व उद्यिमयों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts