कोरोना से जंग: PM 18 मई को 10 राज्यों के कई जिलों के कलेक्टरों के साथ चर्चा करेंगे, अनुभव साझा करेंगे अफसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को राज्य के फील्ड अफसरों और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना से निपटने में उनके अनुभवों को जानेंगे। ये जिले देश के सबसे संक्रमित जिलों में से हैं। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को राज्य के फील्ड अफसरों और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना से निपटने में उनके अनुभवों को जानेंगे। ये जिले देश के सबसे संक्रमित जिलों में से हैं। 

कई राज्यों और जिलों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व क्षेत्र स्तर पर तैनात अफसरों द्वारा किया जा रहा है। इनमें से कई ने काफी अच्छी पहल की है कल्पनाशील समाधान लागू किए हैं। इस तरह की पहलों की तारीफ करके आने वाले समय में कोरोना के खिलाफ रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। 

Latest Videos

कोरोना के खिलाफ दूसरी लहर में भी अच्छा काम कर रहे कई जिले
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए कई जिलों द्वारा काफी अच्छे कदम उठाए गए हैं। जैसे कंटेनमेंट में वे सभी कदम उठाए जाएं, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके। दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार करने, रसद की सप्लाई जारी रखने और स्थिति को काबू पाने के लिए लगातार प्रयास करने जैसे कदम शामिल हैं। इनमें से कई सफलता की कहानियां भी हैं, जिन्हें पूरे देश में दोहराया जा सकता है। 
 
अच्छी पहलों को साझा करेंगे अफसर
पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में अफसर अपने अच्छे कदमों को साझा करेंगे। इसके अलावा अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के खिलाफ जंग को जारी करने के लिए सुझाव और सिफारिशें भी सामने आएंगी। 

इन राज्यों के अफसर होंगे शामिल
कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के अफसर इस बैठक में शामिल होंगे।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम