2 दिवसीय यात्रा पर आज गुजरात जाएंगे PM मोदी, केशुभाई को श्रद्धांजलि समेत कईं परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वे शुक्रवार सुबह 10 बजे गांधीनगर में पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम अपनी यात्रा के दौरान केवडिया और अहमदाबाद के बीच सीप्लेन सेवा समेत कईं परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 4:43 PM IST / Updated: Oct 31 2020, 04:26 AM IST

नई दिल्ली/गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वे शुक्रवार सुबह 10 बजे गांधीनगर में पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम अपनी यात्रा के दौरान केवडिया और अहमदाबाद के बीच सीप्लेन सेवा समेत कईं परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद पीएम की यह पहली गुजरात यात्रा होगी। इससे पहले बीते शनिवार को उन्होंने गुजरात में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

आज सुबह हुआ था पूर्व सीएम केशुभाई का निधन
भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे और गुजरात के दो बार मुख्यमंत्री बने केशु भाई पटेल का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनकी मौत कोरोना के चलते नहीं हुई, उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था।

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा- उनका जाना मेरे लिए पिता तुल्य के जाने के बराबर 
पीएम मोदी ने कहा, आज देश का गुजरात की धरती का महान सपूत हम सबसे बहुत दूर चला गया है। हम सबके प्रिय केशुभाई पटेल जी उनके निधन के समाचार। मैं कल्पना ही नहीं कर सकता हूं। मैं बहुत दुखी हूं, स्तब्ध हूं। उनका निधन मेरे लिए पिता तुल्य के जाने के बराबर है। उनका निधन मेरे लिए ऐसी छति है जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी। आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरी तरह ही दुखी है। 

जंगल सफारी का करेंगे उद्घाटन 

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नर्मदा जिले में केवडिया के पास ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी पहली बार जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करेंगे। इस उद्यान को 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के पास ही विकसित किया गया है। बता दें कि इस उद्यान में दुनिया भर से लाये गए जंगली जानवर और पक्षी हैं।

मॉल और चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन करेंगे पीएम

इन परियोजनाओं के अलावा पीएम सरदार वल्लभ की प्रतिमा के पास एकता मॉल का उद्घाटन करेंगे। यहां पर्यटक देश भर से लाई गई हस्तकला की चीजें खरीद सकते हैं। इसके अलावा वो चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क और यूनिटी ग्लो गार्डन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम कैक्टस गार्डन और एकता नर्सरी का उद्घाटन भी करेंगे। 

गुजरात पुलिस का एकता दिवस परेड का आयोजन

सरदार पटेल की जयंती पर पीएम द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और गुजरात पुलिस द्वारा आयोजित एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया है। यहां मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे।

सीप्लेन पर सवार होकर साबरमती पहुंचेंगे

पीएम केवडिया और अहमदाबाद को जोड़ने वाले सीप्लेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। सरदार सरोवर बांध के पास एक झील में तैरता हुआ पानी का एयरोड्रम बनाया गया है। मोदी झील से सीप्लेन पर सवार हो कर साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचेगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट