आज दो दिनों के लिए सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, रियाद में एफआईआई फोरम के तीसरे सत्र में भाग लेंगे

Published : Oct 28, 2019, 09:37 AM ISTUpdated : Oct 28, 2019, 10:06 AM IST
आज दो दिनों के लिए सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, रियाद में एफआईआई फोरम के तीसरे सत्र में भाग लेंगे

सार

28 अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए सऊदी अरब रवाना होंगे। पीएम मोदी सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक मामलों) टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यात्रा के दौरान मोदी वहां रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे। वे रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) फोरम के तीसरे सत्र में भी भाग लेंगे।

नई दिल्ली. 28 अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए सऊदी अरब रवाना होंगे। पीएम मोदी सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। उनके दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक मामलों) टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यात्रा के दौरान मोदी वहां रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे। वे रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) फोरम के तीसरे सत्र में भी भाग लेंगे। 

दोनों देशों के नौसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास भी होने की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी वहां मंगलवार को सत्र को संबोधित भी करेंगे। एफआईआई को ‘दावोस इन द डेजर्ट' के रूप में जाना जाता है। साल 2017 में रियाद द्वारा इस क्षेत्र में संभावित निवेश को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को रियाद में कुछ सऊदी के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर होंगे। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। इस साल दिसंबर में दोनों देशों के नौसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास भी होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान ने रविवार को दावा किया कि भारत ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी जिसे नामंजूर कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस अनुरोध को नामंजूर कर दिया है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए उनके विमान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने देने की अनुमति मांगी गई थी।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!