पीएम मोदी ने ट्वीट कर रमजान की बधाई दी, कहा, मैं सबकी सुरक्षा की कामना करता हूं, कोरोना को हराएंगे
रमजान पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, रमजान मुबारक। मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए। हम #COVID19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं।
Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 9:00 PM / Updated: Feb 02 2022, 10:38 AM IST
नई दिल्ली. रमजान पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, रमजान मुबारक। मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए। हम #COVID19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, सभी देश और झारखण्डवासियों को रमजान करीम की मुबारकबाद। कोरोना की इस महामारी में सभी से मेरा आग्रह है अपने-अपने घर पर ही रहें और इबादत करें।
जामा मस्जिद कल शुरू होने वाले रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले रोशनी से जगमगा रहा है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ रंधावा ने कहा, रमजान का महीना शुरू हो रहा है। मैं सभी दिल्ली वासियों से अपील करना चाहूंगा कि रोजे और नमाज के दौरान घर से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का उल्लंघन न करें। अजान के लिए NGT के दिशानिर्देशों का पालन करें और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें।
Latest Videos
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैय्यद गयुरूल हसन रिज़वी ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के चीफ सचिवों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सभी जिलाधिकारियों को रमजान के दौरान फलों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाएं।
रमजान के पहले श्रीनगर में मस्जिदें बंद हैं। सरकार ने लोगों से अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते हैदराबाद की मक्का मस्जिद बंद है। इस दौरान लोग रमजान अपने घरों में ही मनाएंगे।
रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है इसी बीच पार्लियामेंट स्ट्रीट पर जामा मस्जिद बंद है। मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, लोग अपने-अपने घरों पर नमाज पढ़ें और दुआ करें कि यह कोरोना इस रमजान के पवित्र महीने में खत्म हो जाए।
केरल में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। कोरोना में लॉकडाउन की वजह से यहां की सभी मस्जिदें बंद हैं।