कोविन ग्लोबल सम्मेलन में मोदी-CoWIN प्लेटफॉर्म जल्द दुनिया के लिए होगा, भारत अनुभव साझा करने को तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल होने जा रहे कोविन वैश्विक सम्मेलन में वैक्सीनेशन कैम्पेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म; खासकर भारत के CoWIN App पर अपने विचार साझा किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 3:13 AM IST / Updated: Jul 05 2021, 03:31 PM IST

नई दिल्ली. सोमवार को कोविन वैश्विक सम्मेलन(Cowin Global Conclave) आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कैम्पेन का डेटा संग्रहित करने और कैम्पेन की व्यवस्थाएं संभाल रहे डिजिटल पब्लिक गुड CoWIN App पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन का उद्धाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।

100 साल में दूसरी ऐसी महामारी नहीं आई
कोविन प्लेटफॉर्म जल्द दुनिया के लिए होगा, भारत अनुभव साझा करने को तैयार है। कोरोना से हमें मिलकर लड़ना होगा, 100 साल में सबसे बड़ी महामारी है। कोरोना संक्रमण से जितने भी देशों में लोगों की मृत्यु हुई हैं, मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। कोई भी राष्ट्र कितना भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन वह इस तरह की महामारी का सामना अकेले नहीं कर सकता है। भारतीय सभ्यता पूरे विश्व को एक परिवार मानती है। इस महामारी ने कई लोगों को इस दर्शन के मौलिक सत्य का एहसास कराया है। इसलिएCOVID टीकाकरण के लिए हमारे प्रौद्योगिकी मंच; जिसे हम CoWIN कहते हैं- को ओपन सोर्स बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। COVID19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टेक्नोलॉजी अहम है। सौभाग्य से सॉफ्टवेयर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं है। इसलिए हमने तकनीकी रूप से संभव होते ही अपने कोविड ट्रेसिंग और ट्रैकिंग ऐप को ओपन सोर्स बना दिया है। महामारी से सफलतापूर्वक उभरने के लिए टीकाकरण मानवता के लिए सबसे अच्छी उम्मीद है। शुरुआत से ही हमने भारत में अपनी टीकाकरण रणनीति की योजना बनाते समय पूरी तरह से डिजिटल दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया।

कोविन एप को लेकर 50 से अधिक देश दिखा चुके हैं दिलचस्पी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने ट्वीट करके खुशी जताई है कि दुनिया के 50 से अधिक देश अपने यहां भी वैक्सीनेशन के लिए कोविन जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म चाहते हैं। बता दें कि मोदी पहले ही कह चुके हैं कि जो देश कोविन ऐप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, उन्हें इसका ओपन सोर्स उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें
कोविन ऐप को लेकर 50 देशों ने दिखाई दिलचस्पी, PM ने ओपन सोर्स एडिशन सबको मुफ्त देने का किया ऐलान

 

https://t.co/cC5cguCyWz

 

Share this article
click me!