
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 10 सितंबर को पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' को लॉन्च करने जा रहे हैं। इसके साथ ही बिहार की विभिन्न योजनाओं के लिए पीएम मोदी ई- गोपाला एप्लीकेशन को भी लॉन्च करेंगे। इन सभी योजनाओं का पीएम डिजिटली उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री बिहार में मत्स्य, पशुपालन एवं कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 25 सितंबर तक पांच चरणों में अन्य विभागों की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं।
केन्द्र प्रायोजित योजना को तीन प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है -
1. उत्पादन और उत्पादकता को प्रोत्साहन
2. अवसंरचना और उत्पादन बाद प्रंबधन
3. मत्स्य पालन प्रबंधन और नियामक फ्रेमवर्क
योजना का वित्त पोषण -
केन्द्रीय परियोजना के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय जरुरतों की पूर्ति केन्द्र की ओर की जाएगी। इसमें लाभार्थी वर्ग से जुडी गतिविधियों को चलाने का काम पूरी तरह से राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड सहित केन्द्र सरकार का होगा। इसमें सामान्य लाभार्थियों वाली परियोजना का 40 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति तथा महिलाओं से जुडी परियोजना का 60 प्रतिषण वित्त पोषण केन्द्र सरकार करेगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.