पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ तैयारियों का जायजा लिया, बोले- बेड उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं

Published : Apr 17, 2021, 06:08 PM ISTUpdated : Apr 17, 2021, 10:11 PM IST
पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ तैयारियों का जायजा लिया, बोले- बेड उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं

सार

कोरोना से बेकाबू होती स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बैठक बुलाई। इस बैठक में कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है। इतना ही नहीं बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। 

नई दिल्ली. कोरोना से बेकाबू होती स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बैठक बुलाई। इस बैठक में कोरोना महामारी, ऑक्सीजन, वेटिलेटर और वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है। इतना ही नहीं बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। 

पीएम मोदी ने कहा, स्थानीय प्रशासन को लोगों की चिंताओं के प्रति सक्रिय और संवेदनशील होने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मंजूर ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द इंस्टॉल करने की जरूरत है।

वैक्सीन उत्पादन किया जाए तेज
बैठक में पीएम मोदी ने रेमडेसिविर और अन्य दवाओं की आपूर्ति को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीके के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पूरी राष्ट्रीय क्षमता का इस्तेमाल किया जाए। पीएम मोदी ने कहा, भारत ने मिलकर पिछले साल कोरोना को हराया था। इस साल भी भारत ये कर सकता है, हमें वही सिद्धांत अपनाने की जरूरत है, लेकिन इस बार गति और सहयोग और अधिक करना होगा। 

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू कोरोना पॉजिटिव
 

 

पिछले 24 घंटे में 2.3 लाख केस मिले
भारत में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,33757 लोग संक्रमित हुए। 24 घंटों के अंदर 1338 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक देश में 1.43 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1.2 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.74 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया