
तुमकुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को नए साल का तोहफा देंगे। जिसमें पीएम मोदी आज यानी 2 जनवरी को किसानों के खाते में एक साथ 11 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा। कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित एक समारोह में पीएम देश भर के उन किसानों के खाते में सीधे पैसा भेजेंगे जो पीएम किसान योजना के तहत सालाना 2000 रुपए की तीन किश्तों के हकदार हैं।
6 करोड़ लाभार्थियों के खाते में जाएगा पैसा
प्रधानमंत्री मोदी सीधे ऐसे करीब 6 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपए की किश्त ट्रांसफर करेंगे। इनमें ज़्यादातर किसान ऐसे हैं जिन्हें इस वित्तीय वर्ष में 2000 रुपए की दूसरी किश्त भेजी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आज करीब 11000 करोड़ रुपया इन किसानों के खाते में भेजा जाएगा।
7.50 लाख किसानों को मिला लाभ
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देशभर के करीब 7 करोड़ 60 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की कोई न कोई किश्त उनके खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है जिससे बंगाल को छोड़कर ज्यादातर राज्यों के किसान लाभ उठा चुके हैं। पीएम किसान योजना पिछले साल 24 फरवरी को लांच की गई थी । इसके तहत 2 हेक्टेयर से कम ज़मीन वाले किसानों को हर साल 6000 रुपए की मदद देने का प्रावधान है।
बंगाल सरकार ने नहीं भेजी लिस्ट
कृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बंगाल ही एक ऐसा राज्य है जहां की राज्य सरकार ने राज्य के लाभार्थी किसानों की एक भी सूची आज तक नहीं भेजी है। इस योजना के तहत बंगाल के करीब 70 लाख किसान इसके पात्र हैं जिन्हें सालाना 5600 करोड़ रुपया दिया जा सकता है। दरअसल इस योजना के तहत लाभार्थियों की सूची राज्य सरकारों को ही तैयार कर केंद्र सरकार को भेजना होता है। प्रधानमंत्री इसके अलावा आज तुमकुर में मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाने की शुरुआत करेंगे। अब तक किसान क्रेडिट कार्ड केवल किसानों के लिए ही होता है।
कर्नाटक का कार्यक्रम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.