पीएम मोदी IIT मद्रास में गुजारेंगे महीने का आखिरी दिन, करेंगे ये काम

Published : Sep 26, 2019, 05:48 PM IST
पीएम मोदी IIT मद्रास में गुजारेंगे महीने का आखिरी दिन, करेंगे ये काम

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू यह सिंगापुर..भारत हैकाथन की दूसरी कड़ी है । इससे पहले पिछली बार सिंगापुर में इसका आयोजन किया गया था।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को सिंगापुर..भारत हैकाथन 2019 प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे । यह हैकाथन आईआईटी मद्रास में 28 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रही है ।

दीक्षांत समारोह में भी होंगे शामिल  
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू यह सिंगापुर..भारत हैकाथन की दूसरी कड़ी है । इससे पहले पिछली बार सिंगापुर में इसका आयोजन किया गया था।’’ इसका आयोजन संयुक्त रूप से एमएचआरडी नवोन्मेष सेल, एआईसीटीई तथा नानयांग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, सिंगापुर कर रही हैं । एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि सिंगापुर..भारत हैकाथन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को हैकाथन स्थल पर जायेंगे । वे 30 मिनट मद्रास रिसर्च पार्क में विभिन्न स्टार्ट अप देखेंगे । उनका आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है ।

20 टीमें ले रही हैं हैकाथन में हिस्सा 
उन्होंने बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को सिंगापुर..भारत हैकाथन 2019 प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे ।’’ अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर भारत हैकाथन में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं । एक टीम में 3 सदस्य भारत के और 3 सदस्य सिंगापुर के होंगे । इस प्रकार से हैकाथन में 120 प्रतियोगी और 20 मेंटर हिस्सा ले रहे हैं। हैकाथन के दौरान छात्र 36 घंटे तक विभिन्न विषयों पर अपने सृजनात्मक कौशल का परिचय देंगे एवं समस्याओं का समाधान निकालने पर जोर देंगे । सु्ब्रमण्यम ने बताया कि सिंगापुर भारत हैकाथन के तीन मुख्य क्षेत्र होंगे जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण शामिल है । अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य के विषय पर हैकाथन में हिस्सा लेने वाले छात्र स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं सहित अस्पतालों में कचरे के पुन: उपयोग से सार्वजनिक स्वास्थ पर प्रभाव तथा कचरा प्रबंधन जैसे विषय शामिल हैं । शिक्षा के विषय में कक्षा में छात्रों की सजगता को मापने सहित अन्य विषय शामिल होंगे जो तनाव एवं पठन पाठन से जुड़े होंगे । पर्यावरण के विषय पर वायु की गुणवत्ता, घर के भीतर वायु की गुणवत्ता के विषयों को लिया गया है ।

विजेता को मिलेंगे 10 हजार डॉलर 
सिंगापुर भारत हैकाथन के तहत चार पुरस्कार रखे गए हैं । प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार डालर, दूसरा पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 8 हजार डालर, तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 6 हजार डालर तथा चौथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 4 हजार डालर दिया जायेगा । छह अन्य टीम को 2..2 हजार डालर दिया जायेगा । मंत्रालय के नवोन्मेष प्रकोष्ठ के नवोन्मेष अधिकार अभय जेरे ने बताया कि मंत्रालय दूसरे देशों के साथ भी इस तरह के हैकाथन आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है । उन्होंने बताया, ‘‘ भारत के साथ ऐसे हैकाथन आयोजित करने में बिम्स्टेक समूह ने रूचि दिखाई है और इस बारे में हम विदेश मंत्रालय से चर्चा कर रहे हैं । ’’ उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, कनाडा ने भी ऐसे हैकाथन आयोजित करने की बात कही हैं ।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम