पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी मां बेगम शमीम अख्तर के निधन पर शोक पत्र लिखा था।22 नवंबर को नवाज शरीफ की मां का निधन हुआ था। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह पत्र नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज को सौंपा था।
नई दिल्ली. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी मां बेगम शमीम अख्तर के निधन पर शोक पत्र लिखा था।22 नवंबर को नवाज शरीफ की मां का निधन हुआ था। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह पत्र नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज को सौंपा था।
22 नवंबर को लंदन में हुआ था निधन
नवाज शरीफ की मां का निधन 22 नवंबर को लंदन में हुआ था। इस दौरान नवाज शरीफ के परिवार के अलावा दूसरी शख्सियतों ने शिरकत की थी। हालांकि खुद नवाज शरीफ अपनी मां के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोक संदेश से जुड़े दो पत्र सामने आए हैं। एक पत्र 11 दिसंबर और दूसरा 27 नवंबर को लिखा गया है। 27 नवंबर को लिखी चिट्ठी पीएम मोदी की है, जो नवाज शरीफ के नाम थी। 11 दिसंबर को लिखी गई दूसरी चिट्ठी भारतीय राजदूत गौरव अहलूवालिया ने मरियम नवाज के नाम लिखी थी।
पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?
पत्र में गौरव अहलूवालिया ने लिखा, मैं आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पत्र के बारे में बता रहा हूं, जो इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को संबोधित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने 2015 में लाहौर की अपनी यात्रा को याद किया जब उन्होंने नवाज शरीफ की मां से मुलाकात की थी। उन्होंने लिखा कि वह उनकी सादगी से बहुत प्रभावित हुए। पीएम मोदी ने लिखा, लंदन में 22 नवंबर को नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस दुख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं। यह पत्र 27 नवंबर को लिखा गया था और मरयम नवाज शरीफ को सौंप दिया गया था।