PM Mudra Yojana: यदि आपके पास रोजगार का आयडिया है तो 10 दिन में सरकार देगी 10 लाख रुपए तक का लोन, जानें कैसे

Pradhan mantri Mudra Loan Yojana के तहत मोदी सरकार स्वरोजगार के लिए लोन मुहैया करा रही है। सरकार अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक उपलब्ध करा रही है। इस योजना में न्यूनतम 2 फीसदी ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है। 

नई दिल्ली। देश में रोजगार के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने अलग-अलग स्तर पर कई योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan mantri Mudra Loan Yojana) इन्हीं में से एक है। इस योजना के जरिये युवाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। कोई भी इस योजना के तहत लोन का आवेदन कर सकता है। 2020-21 इस योजना के तहत 21759.25 करोड़ जबकि, 2021-22 में  319603.06 करोड़ रुपए के लोन स्वीकृत हुए।

बिना गारंटी बेहद कम ब्याज पर लोन देती है सरकार
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत तहत सरकार सूक्षम, लघु और मध्यम उद्योगों को काफी कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराती है। 2015 में मोदी सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इस योजना का फायदा देश के तताम छोटे कारोबारियों को हुआ है। इस योजना के तहत 10 दिन में 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। यह तीन श्रेणियों में मिलता है। यह लोन सरकार बिना किसी गारंटी के देती है। यही नहीं, इसके लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती। यह न्यूनतम 2 फीसदी की ब्याज दर पर मिलता है।  

Latest Videos

50 हजार रुपए से 10 लाख तक का लोन
पहली श्रेणी में 50 हजार रुपए तक का लोन मिलता  है, जबकि दूसरी श्रेणी के तहत 51 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन स्वरोजगार के लिए लिया जा सकता है। तीसरी श्रेणी में 5 से 10 लाख रुपए का लोन मिलता है। सबसे अहम बात ये है कि ये लोन महज 10 दिन में मिल जाता है, जबकि लोन चुकाने की अवधि को पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। 

लोन लेने के लिए क्या पात्रता 
आवेदन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। बैंकों में उसका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए। लोन के लिए उसके पास बिजनेस का प्लान होना चाहिए। यानी कि बैंक को बताना पड़ेगा कि इस राशि से वह क्या काम करेगा और कैसे रीपेंट करेगा।

यह भी पढ़ें तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस को हुआ करीब 66 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

इन संस्थाओं से मिलेगा लोन
मुद्रा बैंक योजना से लोन देने के लिए पब्लिक सेक्टर के 27 बैंक, प्राइवेट सेक्टर के 17 बैंक, और 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अलावा 25 माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट को पात्रता दी गई है। लोन लेने के लिए मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। लोन अप्लीकेशन फॉर्म भरकर मुद्रा लोन देने वाले बैंक में जमा करें। 

यह भी पढ़ें जहांगीरपुरी में पुलिस पर पथराव: बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिये को लेकर लोगों में आक्रोश-कहां हैं CAA व NRC

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar