
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हो रही भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही आज नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगे। इस जनसभा से वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी बिगुल बजाएंगे।
26 मई को हैदराबाद के अपने अंतिम दौरे के दौरान पीएम मोदी ने टीआरएस पार्टी का जिक्र करते हुए पारिवारिक राजनीति पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने विश्वास जताया था कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार पीएम मोदी के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और सत्तारूढ़ टीआरएस के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखने की उम्मीद है। वहीं, चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी को अपनी जनसभा में लोगों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देना चाहिए।
मोदी सरकार ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया
दूसरी ओर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता गरीबों का कल्याण रही है। कोरोना महामारी के बाद देश तेजी से विकास कर रहा है। 2021-22 में देश का विकास दर 8.7 फीसदी है। हमारा निर्यात बढ़ा है। विदेशी निवेश अधिक आ रहा है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: अग्निपथ योजना की सराहना के साथ गरीब कल्याण संकल्प प्रस्ताव पास
तेलंगाना पर है भाजपा की नजर
गौरतलब है कि भाजपा दक्षिण के राज्यों में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में है। पार्टी की नजर 2023 में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। दक्षिण के पांच राज्यों में लोकसभा की 100 से अधिक सीटें हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा दक्षिण में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में है ताकि अधिक से अधिक सीटों पर जीत मिल सके।
यह भी पढ़ें- गोधरा में 59 कारसेवकों को जलाने के आरोपी को मिली उम्रकैद, कभी मजदूर, कभी फलवाला बन पुलिस को देता रहा चकमा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.