
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है। 24 अगस्त 2019 को उनका निधन हो गया था। उन्हें सॉफ्ट टिश्यू कैंसर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, वे अपने दोस्त को बहुत याद करते हैं। पीएम मोदी ने जेटली का पार्टी में योगदान वाला एक वीडियो शेयर किया है।
पीएम मोदी ने लिखा, आज ही के दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली को खो दिया था। मैं अपने दोस्त को काफी याद करता हूं। अरुण जी ने देश की अथक सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, चतुराई, कानून पर पकड़ और बेहतरीन व्यक्तित्व शानदार था। उन्होंने आगे लिखा, उनकी याद में आयोजित प्रार्थना सभा में मैंने उन्हें कुछ यूं याद किया था।
निधन के वक्त विदेश दौरे पर थे पीएम मोदी
पिछले साल जब जेटली का निधन हुआ था, पीए मोदी बहरीन दौरे पर थे। उन्होंने कहा था, मैं एक दर्द दबा कर आपके बीच खड़ा हूं। विद्यार्थीकाल से जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन के एक के बाद एक कदम हम मिलकर चले। राजनीतिक यात्रा साथ-साथ चली। सपनों को सजाना, निभाना ऐसा एक लंबा सफर जिस दोस्त के साथ किया वो अरुण जेटली आज अपना देश छोड़ दिया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं इतना दूर बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया। एक भारी व्यथा के साथ, दुख के साथ। और यह अगस्त का महीना, कुछ दिन पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी। आज मेरा दोस्त अरुण चला गया। बड़ी दुविधा का पल है।
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ने जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, एक बेहतरीन राजनेता, शानदार वक्ता और महान व्यक्ति अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि। वह दोस्तों के दोस्त थे। वह अपने कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.