पीएम मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद, लोगों से की खास अपील; राष्ट्रपति बोले- सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें

कोरोना वायरस के खौफ के बीच पूरे देश में सोमवार को ईद मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लोगों से खास अपील भी की। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 4:16 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खौफ के बीच पूरे देश में सोमवार को ईद मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लोगों से खास अपील भी की। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ईद मुबारक। इस विशेष त्योहार पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ्य और समृद्ध रहें। 

ईद प्रेम और भाई चारे का प्रतीक- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ईद मुबारक। यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ खुशियां साझा करने की प्रेरणा मिलती है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम जकात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने घर पर ईद की नजाम अता की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की।

 


भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लोगों से ईद घर पर मनाने की अपील की
 

 

Share this article
click me!