
PM Modi on Pasmanda Muslims: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव व देश के आम चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का डिजिटल शुभारंभ किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पसमांदा मुसलमानों की स्थितियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम भाई-बहन हैं लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने इनका तो जीना मुश्किल करके रखा है। वे तबाह हो गए हैं। प्रधानमंत्री के पसमांदा मुस्लिमों पर चिंता से इस समाज के लोगों ने बेहतरी की उम्मीद जताई है। इंटरनेट पर पीएम के वक्तव्य की तारीफ हो रही है।
पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों को लेकर क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ताओं के डिजिटल ट्रेनिंग में कहा कि पसमांदा मुस्लिम भाई-बहन हैं। वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने इनका तो जीना मुश्किल करके रखा है। वे तबाह हो गए, कोई फायदा नहीं मिला। कष्ट में गुजारा करते हैं। उनकी आवाज सुनने के लिए कोई तैयार नहीं। उनके ही धर्म के एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है। इस पर देश में कभी चर्चा नहीं हुई। इनके साथ भेदभाव हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि उनके साथ भेदभाव व अन्याय का नतीजा यह रहा कि इनकी कई पीढ़ियों को आज भी भुगतना पड़ रहा। लेकिन भाजपा सबका विकास, सबका साथ की भावना के साथ काम कर रही है। पसमांदा को भाजपा के शासन में लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है। मिस्र में 90% से ज्यादा सुन्नी मुस्लिम हैं। 80-90 साल पहले वहां तीन तलाक की प्रथा समाप्त हो चुकी है। अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश में क्यों नहीं है।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
पीएम मोदी द्वारा पसमांदा मुसलमानों की स्थितियों का जिक्र किए जाने और उनके प्रति चिंता व्यक्त किए जाने पर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। पसमांदा मुस्लिमों के नेता फैयाज अहमद फैजी ने कहा कि मेरे लिए बहुत इमोशनल मूवमेंट था कि पीएम नरेंद्र मोदी उन मुसलमानों के बारे में बात कर रहे हैं जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं। यह साबित करता है कि देशज पसमांदा की उनको चिंता है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.