पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई, कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को आगे बढ़ाने की बात की है।

नई दिल्ली। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जीत मिली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने X पर ट्रम्प के साथ की चार तस्वीरें शेयर की हैं।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नया करने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें। वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।"

Latest Videos

 

 

अमेरिका में कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जटिल प्रक्रिया के तहत होता है। आम लोग सीधे राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट नहीं देते। इसकी जगह वे इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य चुनते हैं। इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य बाद में राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालते हैं।

अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं। ये 50 राज्यों और वाशिंगटन डीसी में बांटे गए हैं। ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य में इलेक्टोरल वोट की संख्या अधिक है। जिस उम्मीदवार को 270 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल वोट मिलते हैं उसे राष्ट्रपति बनने का मौका मिलता है। बुधवार दोपहर तक आए नतीजों के अनुसार ट्रम्प ने 266 इलेक्टोरल वोट जीते हैं। उन्हें कम से कम 4 और वोट चाहिए। वहीं, उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने 205 इलेक्टोरल वोट जीते हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक