पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई, कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को आगे बढ़ाने की बात की है।

नई दिल्ली। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जीत मिली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने X पर ट्रम्प के साथ की चार तस्वीरें शेयर की हैं।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नया करने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें। वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।"

Latest Videos

 

 

अमेरिका में कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जटिल प्रक्रिया के तहत होता है। आम लोग सीधे राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट नहीं देते। इसकी जगह वे इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य चुनते हैं। इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य बाद में राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालते हैं।

अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं। ये 50 राज्यों और वाशिंगटन डीसी में बांटे गए हैं। ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य में इलेक्टोरल वोट की संख्या अधिक है। जिस उम्मीदवार को 270 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल वोट मिलते हैं उसे राष्ट्रपति बनने का मौका मिलता है। बुधवार दोपहर तक आए नतीजों के अनुसार ट्रम्प ने 266 इलेक्टोरल वोट जीते हैं। उन्हें कम से कम 4 और वोट चाहिए। वहीं, उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने 205 इलेक्टोरल वोट जीते हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025