पीएम मोदी ने साऊदी किंग सलमान से की फोन पर बात, वैश्विक चुनौतियों पर हुई बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को साऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद ने फोन पर बात की। प्रधानमंत्री (pmo) कार्यालय ने बताया कि वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 जैसी महामारी के मद्देनजर उत्पन्न हुई वैश्विक चुनौतियों पर अपने-अपने विचार शेयर किए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 2:37 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 09:13 AM IST

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को साऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद ने फोन पर बात की। प्रधानमंत्री (pmo) कार्यालय ने बताया कि वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 जैसी महामारी के मद्देनजर उत्पन्न हुई वैश्विक चुनौतियों पर अपने-अपने विचार शेयर किए और दोनों ही देशों ने माना कि जी-20 स्तर पर लिए गए कदमों ने कोविड के खिलाफ जंग बढ़ाने में मदद की। 

कोविड के खिलाफ जंग को बढ़ाने में की मदद

Latest Videos

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 समूह के चल रही अध्यक्षता के लिए सऊदी अरब की ओर से उपलब्ध कराए गए नेतृत्व की सराहना की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि जी-20 स्तर पर लिए गए कदमों ने कोविड के खिलाफ जंग को बढ़ाने में मदद की।

 

द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर व्यक्त किया संतोष

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं मे द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और सभी क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री ने कोरोना के दौरान सऊदी अधिकारियों द्वारा भारतीय प्रवासियों को प्रदान किए गए समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee