एंबुलेंस को देखकर बनारस की सड़कों पर अचानक रूका पीएम मोदी का काफिला, जानिए फिर क्या हुआ, देखें Video

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रधानमंत्री के वाहन का काफिला एक बैरिकेड वाली सड़क के किनारे रुक गया।

 

Dheerendra Gopal | Published : Dec 17, 2023 12:48 PM IST / Updated: Dec 17 2023, 11:41 PM IST

 

PM Narendra Modi convoy stopped: पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिनी दौरे पर हैं। यहां वह करीब 19000 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। रविवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री का काफिला कुछ देर के लिए अचानक रोक दिया गया। दरअसल, आ रहे एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी का काफिला रोका गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रधानमंत्री के वाहन का काफिला एक बैरिकेड वाली सड़क के किनारे रुक गया और एम्बुलेंस उसके बगल से निकल गई।

काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में दो दिन रहेंगे। यहां वह 19 हजार करोड़ रुपये की 37 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी, काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का भी शुभारंभ करेंगे। वह कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

पहले भी ऐसा हो चुका है...

यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने एम्बुलेंस के लिए अपना काफिला रोका हो। अहमदाबाद और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी बीते साल ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं। इसके अलावा 2019 में एक कार्यक्रम में कवरेज कर रहे एक कैमरामैन के बेहोश हो जाने के बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया था और एम्बुलेंस के लिए कहा था।

पीएम ने किया काशी तमिल संगमम का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में काशी तमिल संगमम 2.0 का उद्घाटन किया। काशी तमिल संगमम के उद्घाटन में उनके भाषण के ट्रांसलेशन में नया प्रयोग किया गया। तमिल समझने वाले दर्शकों के लिए भाषिनी के माध्यम से एक साथ AI आधारित तमिल अनुवाद किया गया। अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के अलावा कन्याकुमारी और वाराणसी के बीच चलने वाली काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेता शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर…

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!