
PM Modi Dubai Visit. विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी दुबई पहुंचे हैं। यहां आगमन पर यूएई के डिप्टी प्राइम मिनिस्ट शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने स्वागत किया है। वहीं दुबई में बसे भारतीयों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया है। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर दुबई पहुंचने की जानकारी शेयर की है।
पीएम मोदी ने शेयर की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में होने वाली विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सीओपी-28 की मीटिंग के लिए दुबई पहुंच गया हूं। शिखर सम्मेलन की कार्यवाही को लेकर उत्सुक हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि यह देखकर बेहद खुशी हुई कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। आगे कहा कि अपनी सभ्यता और लोकाचार को देखते हुए भारत हमेशा से जलवायु कार्रवाई पर जोर देता रहा है। हम सामाजिक और आर्थिक विकास को भी आगे बढ़ा रहे हैं।
हमारी प्राथमिकता में जलवायु सबसे उपर
पीएम मोदी ने दिल्ली से रवानगी से पहले कहा कि जी20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान जलवायु हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। जी20 समिट के दौरान नई दिल्ली घोषणा पत्र में भी जलवायु कार्रवाई और सतत विकास पर ठोस कदम उठाने का प्रावधान किया गया है। मैं इन मुद्दों को सीओपी28 के माध्यम से आगे बढ़ाने की उम्मीद करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यह वर्तमान की स्थिति को देखते हुए बेहद जरूरी भी है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज के दौरान जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को सीओपी-28 नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें
Chhattisgarh Exit Poll 2023: भूपेश बघेल का जादू, एग्जिट पोल में बनती दिख रही कांग्रेस की सरकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.