कोरोना में बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता, ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के तीसरे नेता बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी के रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फॉलोअर्स बढ़कर 60 मिलियन यानी 6 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ पीएम मोदी यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 9:02 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी के रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फॉलोअर्स बढ़कर 60 मिलियन यानी 6 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ पीएम मोदी यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं। 

पीएम मोदी 2009 में जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन उनकी लोकप्रियता में 2014 के बाद लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे नेता हैं।  


सबसे ज्यादा ओबामा के 120 मिलियन फोलोअर्स
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बराक ओबामा हैं। उन्होंने करीब 120 मिलियन यानी 12 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें 83 मिलियन यानी करीब 6.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  

Share this article
click me!