PM ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया सबसे लंबा भाषण, पास पहुंचे तो खिला युवाओं का चेहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 96 मिनट भाषण देकर स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अधिक लंबे स्पीच का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश को संबोधित करने के बाद वह युवाओं से मिले और उनसे हाथ मिलाया।

 

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाल किले से देश को संबोधित किया। इसके बाद वह युवाओं के बीच पहुंचे। पीएम मोदी को पास देखकर युवाओं का चेहरा खिल गया। नरेंद्र मोदी ने लोगों से हाथ मिलाया।

 

Latest Videos

 

नरेंद्र मोदी ने दिया सबसे लंबा भाषण

नरेंद्र मोदी ने अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया। 98 मिनट तक बोलकर उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। 2016 में उन्होंने 96 मिनट लंबा भाषण दिया था। नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के दिन औसतन 82 मिनट भाषण देते हैं। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा भाषण है।

पीएम मोदी ने 2017 में लाल किला से सबसे छोटा भाषण दिया था। वह 56 मिनट बोले थे। नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में सबसे अधिक बार तिरंगा फहराने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पहला भाषण दिया था। उन्होंने 65 मिनट तक देश को संबोधित किया। 2015 में उन्होंने लाल किला से 88 मिनट भाषण दिया था। गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किला से झंडा फहराया।

2018 में मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 83 मिनट तक भाषण दिया था। 2019 में उन्होंने करीब 92 मिनट तक भाषण दिया। 2020 में नरेंद्र मोदी ने 90 मिनट तक भाषण दिया था। पीएम 2021 में 88 मिनट और 2022 में 74 मिनट बोले थे। 2023 में वह 90 मिनट तक बोले थे।

1947 में जवाहरलाल नेहरू ने दिया था 72 मिनट का भाषण

नरेंद्र मोदी से पहले 1947 में जवाहरलाल नेहरू 72 मिनट और 1997 में आईके गुजराल ने 71 मिनट लंबा भाषण दिया था। नेहरू ने 1954 और इंदिरा गांधी ने 1966 में 14 मिनट का सबसे छोटा भाषण दिया था।

पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर सबसे छोटे भाषण दिए थे। 2012 और 2013 में मनमोहन सिंह ने क्रमशः 32 और 35 मिनट भाषण दिया। 2002 और 2003 में वाजपेयी ने 25 और 30 मिनट भाषण दिया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts