पीएम मोदी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो, आर्टिकल 370 पर बेबाकी से रखी बात, इन ज्वलंत मुद्दों पर भी की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं। न्यूज 18 चैनल को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  में पीएम मोदी ने कांग्रेस के मैफिफेस्टो समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। 

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय दी है। उन्होंने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर अपने विचार रखने के साथ ही अपनी सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर भी जवाब दिया है। इसके साथ ही आर्टिकल 370 को लेकर भी गंभीर चर्चा की है। पीएम मोदी ने न्यूज 18 नेटवर्क को दिए खास इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर चर्चा की है। जोशी के साथ ही लोकमत के एंकर विलास बड़े और न्यूज 18 कन्नड़ संपादक हरि प्रसाद भी इस इंटरव्यू में साथ रहे। 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 समूह के प्रधान संपादक राहुल जोशी के साथ तमाम महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी पार्टी की छवि खराब करने के कोशिश करने वालों को भी करारा जवाब दिया है। इंटरव्यू में जानें किन मुद्दों पर क्या रहे पीएम के विचार। 

Latest Videos

राहुल जोशी का पीएम मोदी से सवाल: हमने देश भर का दौरा किया। दक्षिण में भी थे, बिहार गए, महाराष्ट्र भी घूमा। हमने विपक्ष से बात  की और आप के उम्मीदवारों से भी उनका कहना है कि अगर मोदी आते हैं तो सब कुछ बदल जाएगा। कांग्रेसियों का कहना है कि 'अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। क्या 2024 के चुनाव को नरेंद्र मोदी के जनमत संग्रह के रूप में देख सकते हैं?

पीएम मोदी का जवाब: पीएम ने कहा कि विश्लेषण करना तो मीडिया का काम है। जहां तक मेरी बात है तो मैंने 10 सालों में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को देश के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता से संपर्क साधने की कोशिश ही है। देश की सुदूर क्षेत्रों में मेरा आना जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और राजनीतिक दलों को इस दौरान ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाकर संपर्क करना चाहिए। चाहे चुनाव हो या नहीं मैं मैं राजनीतिक क्षेत्र में एक कार्यकर्ता के रूप में लोगों से मिलना कर्तव्य समझता हूं। ये भी कहा कि इस चुनाव में दो चरणों में जिस तरह का जनसमर्थन मिला है वह पहले देखने को नहीं मिला है।

राहुल जोशी: दो राउंड के बाद आप ने राजस्थान की रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला बोला। ये भी कहा कि उनके पास एक योजना है जिसके जरिये वे लोगों के धन का पता लगाकर उसे मुसलमानों और घुसपैठियों के बीच बांटना चाहते हैं? क्या यह धमकी इतनी वास्तविक है? क्या आप इसे ऐसे देखते हैं?

पीएम मोदी का जवाब: पीएम मोदी ने कहा कि हमारा चुनाव अभियान दो बातों पर केंद्रित था। एक तो समाज हित के लिए कार्य करना इस सरकार में पिछली की तुलना में एक बड़ा अंतर ये है कि अंतिम मील डिलीवरी पर जोर दिया गया है। कोई भी सरकार अच्छा ही करना चाहती है। कुछ लोग अच्छा करना जानते हैं तो कुछ लोग अच्छी चीजें अपने आप होने का इंतजार करते हैं। मेरा मानना है कि मेहनत कर अच्छा काम करो। देखिए हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनवाए। मैं कहता हूं कि चब चुनाव प्रचार पर जाएं तो जिन गरीबों के घर नहीं बने हैं उनकी सूची बनाकर दें जिससे मैं उनकी मदद कर सकूं। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज देंगे। 

राहुल जोशी: सैम पित्रोदा ने संपत्ति पर विरासत कर लगाने के बारे में चर्चा की थी। वह संपत्ति जिसे अपने अपने बाद बच्चों और परिवार के लोगों के लिए छोड़कर जाते हैं। यह टैक्स बहुत ज्यादा हो सकता है। इस बारे में आप क्या कहेंगे। क्या आपकी सरकार इसे कभी लागू करेगी 

पीएम मोदी का जवाब: भाजपा की क्या योजना है देश के लिए ये उसने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट रूप से बता दिया है। हम उस दिशा में ही आगे बढ़ेंगे। विरासत कर सब उनकी योजनाएं हैं जो उनने मन में चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा स्पष्ट है। हम अपने घोषणापत्र और काम को लेकर देशवासियों के पासजाते हैं। इसलिए उनके विचार उनको मुबारक।

राहुल जोशी: कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है वे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे और उनकी सहायता करेंगे। उन्होंने कहा है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अल्पसंख्यकों को अवसरों का उचित हिस्सा मिले। आप इसे कैसे पढ़ेंगे?

पीएम मोदी का जवाब: मुझे उनके घोषणा पत्र को पढ़ने की जरूरत नहीं है। मैंने 1990 से लेकर अब तक का पूरा ब्यौरा दिया है। 1990 का हिसाब देखने के बाद आप मुझसे क्या कहेंगे? अगर आप 1990 से लेकर 2009 में मनमोहन सिंह के दिए गए बयान तक की सभी बातों पर गौर करें तो क्या निष्कर्ष निकालेंगे? मैं यह निष्कर्ष नहीं निकाल रहा हूं, कोई भी व्यक्ति यह निष्कर्ष निकालेगा कि वे यही करेंगे।

हरिप्रसाद का सवाल:  कर्नाटक में नेहा हिरेमथ हत्याकांड काफी चर्चा में है। फैयाज ने कॉलेज परिसर में नेहा की हत्या कर दी थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे। क्या आपको लगता है कि कर्नाटक चुनाव में ये मुद्दा बन रहा है?

पीएम मोदी का जवाब: पीएम ने कहा कि जिस समय यह घटना घटी उस वक्त नड्डा जी कर्नाटक में सभा कर रहे थे। कौन किस पार्टी का है, या कांग्रेस का है, या पीड़ित परिवार कहां से ताल्लुक रखता है ये बाद की बात है। ये मेरे मूल्यों या मानसिकता में नहीं हैं। उन्होंने जो किया वह मानवीय कार्य था। उन्होंने कहा कि एक चुनाव में राहुल गांधी का विमान खराब हो गया था। मैंने तुरंत उन्हें फोन कर हालचाल और मदद भेजने की बात कही थी तब में गुजरात की सीएम था। जब दमन में सोनिया गांधी और अहमद पटेल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तब मैंने एयर एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा था लेकिन अहमद पटेल ने कहा था कि जरूरत नहीं वे लोग सुरक्षित हैं। तो यह मानवीय मूल्यों को दर्शाता है और इसे राजनीति से ऊपर रखना चाहिए। 

विलास बड़े का सवाल: इस बार बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में मिली 23 सीटों को बरकरार रखना है, लेकिन यहां स्थिति गड़बड़ है। शिवसेना और एनसीपी अलग होने के बाद दोनों साथी आप के साथ हैं। क्या उद्धव ठाकरे और शरद पवार के प्रति जनता में सहानुभूति की कोई लहर दिख रही है?

पीएम मोदी का जवाब: महाराष्ट्र में काफी समय से गठबंधन की सरकारें दिख रही हैं। पहले विलासराव देशमुख थे, फिर शरद पवार सीएम थे तब भी पूर्ण बहुमत से नहीं थे। ये दुखद है कि महाराष्ट्र में कोई भी सीएम 5 साल सीएम नहीं रह पा रहा। देवेन्द्र फड़णवीस ने लंबे समय बाद अपना कार्यकाल पूरा किया। तब सरकार भी बेदाग थी। भाजपा के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम बनने की अपनी इच्छा के कारण बाबा साहेब ठाकरे के समय से आ रही साझेदारी को आपने तोड़ दिया। इसे लेकर लोग नाराज है और भाजपा के प्रति उनकी सहानुभूति बन रही रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी