सिविल सेवा दिवस पर बोले PM मोदी-5 साल में खत्म किए 1500 ऐसे कानून, जो लोगों पर बोझ बने हुए थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm Narendra Modi) ने 21 अप्रैल को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस(Civil Services Day) पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिए। मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सिविल अधिकारियों को संबोधित करते हुए देश की बेहतरी के लिए काम करने पर जोर दिया।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 21, 2022 7:16 AM IST / Updated: Apr 21 2022, 12:52 PM IST

नई दिल्ली. सिविल सेवा दिवस(Civil Services Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(pm Narendra Modi) ने 21 अप्रैल को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सिविल अधिकारियों को संबोधित भी किया। इस वर्ष 5 चिन्हित प्राथमिकता कार्यक्रमों और लोक प्रशासन/सेवाएं प्रदान करना आदि के क्षेत्र में नवाचारों(innovations) के लिए कुल 16 पुरस्कार दिए गए।

आजादी के अमृत काल के 75 साल
मोदी ने कहा-आज़ादी के अमृत काल 75 साल की इस यात्रा में भारत को आगे बढ़ाने में सरदार पटेल का सिविल सर्विस का जो तोहफा है। इसके जो ध्वजवाहक लोग रहे हैं,उन्होंने इस देश की प्रगति में कुछ न कुछ योगदान दिया ही है। उन सभी को स्मरण करना अमृत काल में सिविल सर्विस को ऑनर करने वाला विषय बन जाएगा।

पिछली शताब्दी की सोच से अगली शताब्दी की मजबूती का संकल्प नहीं कर सकते
मोदी ने जोर दिया- हम पिछली शताब्दी की सोच और नीति नियमों से अगली शताब्दी की मजबूती का संकल्प नहीं कर सकते हैं इसलिए हमारी व्यवस्थाओं, नियमों और परंपराओं में पहले शायद बदलाव लाने में 30-40 साल लग जाते थे तब ऐसा चलता होगा। लेकिन तेज गति से बदलते हुए विश्व में हमें पल-पल के हिसाब से चलना पड़ेगा।

हमारे सामने तीन लक्ष्य
मोदी ने कहा-हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में है और हमारे सामने तीन लक्ष्य साफ-साफ होने चाहिए। पहला लक्ष्य है कि देश में सामान्य से सामान्य मानवी के जीवन में बदलाव आए और उसे इसका एहसास भी हो, दूसरा- आज हम भारत में कुछ भी करें, उसको वैश्विक सन्दर्भ में करना समय की मांग है। तीसरा- व्यवस्था में हम कहीं पर भी हों, लेकिन जिस व्यवस्था से हम निकले हैं, उसमें हमारी मुख्य जिम्मेदारी देश की एकता और अखंडता है।

1500 कानून खत्म किए
मोदी ने बताया-देश में सैंकड़ों कानून ऐसे थे, जो देश के नागरिकों के लिए बोझ बन गए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले 5 साल में मैंने 1,500 ऐसे कानून खत्म किए।

20 साल से कर रहा हूं संवाद
मोदी ने कहा-आप जैसे साथियों से इस प्रकार से संवाद मैं लगभग 20-22 साल से कर रहा हूं। पहले मुख्यमंत्री के रूप में करता था और अब प्रधानमंत्री के रूप में कर रहा हूं। उसके कारण एक प्रकार से कुछ मैं आपसे सीखता हूं और कुछ अपनी बातें आप तक पहुंचा पाता हूं। आप सभी को सिविल सेवा दिवस की बधाई। आज जिन साथियों को पुरस्कार मिले हैं उनको और उनकी पूरी टीम को मेरे तरफ से बहुत बधाई। जिन्हें आज पुरस्कार मिला है वो हर हफ्ते वर्चुअली ट्रेनी को अपनी कल्पना और कौन-सी कठिनाई आई उसकी प्रेजेंटेशन दें। इससे नई पीढ़ी को लाभ मिलेगा।

https://t.co/iKMY8s6PtN

यह भी पढ़ें
Video: भीषण गर्मी में भी पीएम मोदी का भाषण सुनने पहुंचीं महिलाएं... प्रधानमंत्री ने भी झुककर किया प्रणाम
हर दिन 30 लाख लीटर दूध और 80 टन मक्खन,जानें बनासकांठा के डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रोसेसिंग प्लांट की खूबियां

 

Read more Articles on
Share this article
click me!