
India US Trade Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-साफ कहा है कि भारत अपने किसानों और मछुआरों के हितों से कभी भी समझौता नहीं करेगा। चाहे इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े, वह इसके लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन वे अपने किसानों के लिए यह कीमत चुकाने को तैयार हैं।
दिल्ली में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी सम्मेलन में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों की भलाई सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगर किसानों के हक की रक्षा के लिए उन्हें खुद कोई नुकसान भी उठाना पड़े, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक और बड़ा टैरिफ लगा दिया है। पहले ही भारत पर 25% टैरिफ लगाया गया था, और अब रूस से तेल खरीदने को लेकर बुधवार को ट्रंप ने 25% और टैरिफ लगा दिया। इस तरह भारत पर कुल 50% टैरिफ लग चुका है, जो अमेरिका की तरफ से किसी भी देश पर लगाए गए सबसे ज्यादा टैरिफ में से एक है।
यह भी पढ़ें: भारत जैसे रूसी तेल खरीदारों पर टैरिफ लगा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे ट्रंप, जानें कैसे