पीएम मोदी ने फिनलैंड की पीएम सना मरीन से बात की, बोले- भारत ने 70 देशों को भारत में बनी वैक्सीन भिजवाईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिनलैंड की पीएम सना मरीन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भारत ने अपने घरेलू संघर्ष के साथ साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा है। पीएम ने कहा कि भारत ने 70 देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन भेजी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 12:04 PM IST / Updated: Mar 16 2021, 05:45 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिनलैंड की पीएम सना मरीन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भारत ने अपने घरेलू संघर्ष के साथ साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा है। पीएम ने कहा कि भारत ने 70 देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन भेजी है। 

पीएम मोदी ने कहा, महामारी में पिछले साल भारत ने 150 से अधिक देशों को दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री भेजे थे। और हाल के हफ्तों में लगभग 70 देशों को भारत में बनी वैक्सीन की 58 मिलियन से अधिक डोज भेजी गई हैं।

Latest Videos

भारत और फिनलैंड लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं- पीएम
मोदी ने कहा,  कोरोना से फिनलैंड में हुई जानहानि के लिए पूरे भारत की ओर से मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। फिनलैंड और भारत दोनों ही एक रूल्स बेस्ड, पारदर्शी, मानवतावादी और लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। तकनीकी, इनोवेशन, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में हमारे बीच मजबूत सहयोग हैं। 

उन्होंने कहा, मैं फिनलैंड को ISA और CDRI से जुड़ने का आग्रह करता हूं। इससे फिनलैंड की क्षमता और विशेषज्ञता से इन अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को लाभ मिलेगा। पीएम ने कहा, मुझे खुशी है कि आज हम आईसीटी, मोबाइल तकनीकी और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में नई साझेदारी का ऐलान कर रहे हैं। हमारे शिक्षा मंत्रालय भी उच्च स्तरीय वार्ता शुरू कर रहे हैं। पीएम ने कहा, मुझे आशा है कि आज की हमारी समिट से भारत- फिनलैंड संबंधों के विकास में और गति आएगी

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS