पीएम मोदी ने फिनलैंड की पीएम सना मरीन से बात की, बोले- भारत ने 70 देशों को भारत में बनी वैक्सीन भिजवाईं

Published : Mar 16, 2021, 05:34 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 05:45 PM IST
पीएम मोदी ने फिनलैंड की पीएम सना मरीन से बात की, बोले- भारत ने 70 देशों को भारत में बनी वैक्सीन भिजवाईं

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिनलैंड की पीएम सना मरीन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भारत ने अपने घरेलू संघर्ष के साथ साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा है। पीएम ने कहा कि भारत ने 70 देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन भेजी है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिनलैंड की पीएम सना मरीन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भारत ने अपने घरेलू संघर्ष के साथ साथ विश्व की जरूरतों का भी ध्यान रखा है। पीएम ने कहा कि भारत ने 70 देशों में मेड इन इंडिया वैक्सीन भेजी है। 

पीएम मोदी ने कहा, महामारी में पिछले साल भारत ने 150 से अधिक देशों को दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री भेजे थे। और हाल के हफ्तों में लगभग 70 देशों को भारत में बनी वैक्सीन की 58 मिलियन से अधिक डोज भेजी गई हैं।

भारत और फिनलैंड लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं- पीएम
मोदी ने कहा,  कोरोना से फिनलैंड में हुई जानहानि के लिए पूरे भारत की ओर से मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। फिनलैंड और भारत दोनों ही एक रूल्स बेस्ड, पारदर्शी, मानवतावादी और लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। तकनीकी, इनोवेशन, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में हमारे बीच मजबूत सहयोग हैं। 

उन्होंने कहा, मैं फिनलैंड को ISA और CDRI से जुड़ने का आग्रह करता हूं। इससे फिनलैंड की क्षमता और विशेषज्ञता से इन अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को लाभ मिलेगा। पीएम ने कहा, मुझे खुशी है कि आज हम आईसीटी, मोबाइल तकनीकी और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में नई साझेदारी का ऐलान कर रहे हैं। हमारे शिक्षा मंत्रालय भी उच्च स्तरीय वार्ता शुरू कर रहे हैं। पीएम ने कहा, मुझे आशा है कि आज की हमारी समिट से भारत- फिनलैंड संबंधों के विकास में और गति आएगी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड