गुजरात साइंस सिटी में रोबोट ने पीएम मोदी को पिलाई चाय, देखें 10 खास तस्वीरें

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित गुजरात साइंस सिटी का भ्रमण किया। यहां उन्हें कई रोचक अनुभव हुए। पीएम मोदी को रोबोट ने चाय पिलाई।

 

Vivek Kumar | Published : Sep 27, 2023 7:20 AM IST / Updated: Sep 27 2023, 02:05 PM IST
110

नरेंद्र मोदी गुजरात साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी में गए। उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ बैठकर रोबोट द्वारा दिए गए चाय का आनंद लिया।

210

पीएम नरेंद्र मोदी ने रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में गए थे। रोबोट उनके लिए नास्ता और चाय लेकर आया।

310

रोबोटिक्स गैलरी डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए रोबोट भी दिखाए गए हैं। इसके साथ ही यहां माइक्रोबोट, एग्रीकल्चर रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट और अन्य तरह के रोबोट भी रखे गए हैं।

410

इस स्पेस रोबोट को इसरो के आगामी स्पेस मिशन के लिए तैयार किया गया है।

510

नरेंद्र मोदी ने देखा कि रोबोट से खनन के क्षेत्र में किस तरह के काम लिए जा सकते हैं।

610

नरेंद्र मोदी ने जाना कि मेडिकल रोबोट से किस तरह सर्जरी में मदद मिल सकती है।

710

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी गुजरात साइंस सिटी गए थे।

810

गुजरात साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी में पीएम ने कई तरह के रोबोट्स देखें और उनके बारे में जानकारी ली।

910

गुजरात साइंस सिटी में कई तरह के रोबोट रखे गए हैं। पीएम ने ट्वीट कर बताया कि यह देखकर खुशी हुई कि कैसे ये टेक्नोलॉजी युवाओं में जिज्ञासा जगा रही हैं।

1010

पीएम ने ट्वीट कर बताया कि सुबह का कुछ समय गुजरात साइंस सिटी में बिताया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos