पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के शपथ समारोहों में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद, पांच साल में 50 बार कर चुके हैं दौरा

तीन पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट दो दिन पहले 2 मार्च को घोषित किए गए।

PM Modi NorthEast visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद तीन राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री के जाने की संभावना है। तीन पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट दो दिन पहले 2 मार्च को घोषित किए गए। त्रिपुरा व नगालैंड में भाजपा सरकार बना रही है। जबकि मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी एनपीपी की बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने की तैयारियां हैं।

तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार में है शामिल

Latest Videos

दरअसल, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए गए। इस चुनाव में बीजेपी को दो राज्यों में सत्ता में सीधे तौर पर वापसी हुई है। जबकि तीसरे राज्य मेघालय में चुनाव के दौरान टूटे गठबंधन दल को फिर से समर्थन बीजेपी ने देने का ऐलान कर सरकार में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है।

त्रिपुरा में डॉ.मानिक साहा के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ दुबारा सरकार में आई है। त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, नागालैंड में बीजेपी और उसकी सबसे बड़ी सहयोगी एनडीपीपी को 36 सीटें हासिल हुई है। यहां एनडीपीपी के नीफियू रियो पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उधर, मेघालय में भी बीजेपी ने सबसे बड़े दल एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। यहां कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी को 26 सीटें मिली है। बीजेपी ने दो सीट जीतकर समर्थन का ऐलान किया है जबकि दो निर्दलीय विधायक भी समर्थन दिए हैं।

नार्थ-ईस्ट में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी बीजेपी तैयार कर रही जमीन

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में दो राज्य में बीजेपी गठबंधन ने फिर सत्ता हासिल कर बड़ी सफलता हासिल की है। जबकि मेघालय में भी बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन कर सरकार में है। नार्थ-ईस्ट में बीजेपी इस सफलता से गदगद है। लोकसभा चुनाव के पहले मिली इस सफलता को बीजेपी पूरी तरह पीएम मोदी को श्रेय देकर इसे 2024 में अपने लिए बड़ी जमीन तैयार करने की कोशिश में है। नार्थ-ईस्ट में जीत के बाद भी पीएम मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय से यही संदेश दिया था। अब वह शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर नार्थ-ईस्ट की जनता से सीधे कनेक्ट होना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:

नागालैंड का वह छात्रनेता जिसने पहली बार सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री को हटाकर ली थी शपथ, पांचवीं बार सीएम बन बनाने जा रहा रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?