'आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी 112 NH प्रोजेक्ट', गुरुग्राम में नेशनल हाइवे के उद्घाटन के पहले PM मोदी

Published : Mar 11, 2024, 08:46 AM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 02:39 PM IST
PM MODI NH

सार

आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक तैयार की गई 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क शामिल है।

PM नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (11 मार्च) को दोपहर करीब 12 बजे गुरुग्राम से देशभर में 1 लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर उद्घाटन से पहले कहा कि आज पूरे भारत में कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। आज दोपहर करीब 12 बजे विभिन्न राज्यों में फैले 112 राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे या उनकी आधारशिला रखी जायेगी। द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया जाएगा। ये परियोजनाएं आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण के हमारे प्रयासों के अनुरूप भी हैं।

 

आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे की लंबाई 19 किलोमीटर है।इसके हरियाणा सेक्शन को बनाने में लगभग 4,100 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसमें 10.2 किलोमीटर लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) और 8.7 किलोमीटर लंबा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक के दो पैकेज शामिल हैं। ये दिल्ली में IGI हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

PM मोदी कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक तैयार की गई 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क शामिल है। उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से NH-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली सेक्शन शामिल है।

इसके अलावा पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की लागत वाले NH-21 किरतपुर-नेरचौक सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे।कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये का डोबास्पेट-हेस्कोटे सेक्शन और देश भर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी रखेंगे देशभर के राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला

पीएम मोदी देशभर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें आंध्र में 14,000 करोड़ रुपये के बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के 14 पैकेज शामिल हैं।कर्नाटक में 8,000 करोड़ रुपये के एनएच-748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के छह पैकेज। हरियाणा में 4,900 करोड़ रुपये के शामली-अंबाला राजमार्ग के तीन पैकेज और पंजाब में 3,800 करोड़ रुपये के अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज शामिल है। 

ये परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और साथ ही सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, नौकरी के अवसरों को बढ़ाने और देश भर के क्षेत्रों में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।"

ये भी पढ़ें: आज होगा SBI के भाग्य का फैसला, चुनावी बांड मामले में दायर याचिका पर होगी सुनवाई, जानें जरूरी बातें

PREV

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?