प्रधानमंत्री नरेंद्र मोनी ने 9वें जी20 संसदीय स्पीकर्स समिट का उद्घाटन किया है। यह कार्यक्रम यशोभूमि में आयोजित किया जा रहा है। यहां जी20 सदस्य देशों के संसदीय अध्यक्ष पहुंचे हैं।
G20 Parliamentary Speakers Summit. प्रधानमंत्री नरेद्र नोदी ने जी20 पार्लियामेंट स्पीकर्स समिट का यशोभूमि में उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उन्होंने आतंकवाद को लेकर बड़ी बातें कहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद चाहे कहीं भी हो, किसी कारण से, किसी भी रुप में होता है लेकिन वह हमेशा मानवता के विरूद्ध होता है। ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को हमेशा सख्ती बरतनी चाहिए। पीएम मोदी ने सीधे शब्दों में कहा कि कॉन्फ्लिक्ट और कंफ्रंटेशन से भरी दुनिया किसी के भी हित में नहीं है।
G20 पार्लियामेंट स्पीकर्स समिट में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह शांति और भाईचारे का समय है। साथ मिलकर चलने का समय है, साथ आगे बढ़ने का समय है। यह सबके विकास और कल्याण का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपनी संसद में और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। भारत, आज हर सेक्टर महिलाओं की भागीदारी को भागीदारी को बढ़ावा दे रहा है। हमारी संसद द्वारा लिया गया हाल का फैसला, हमारी संसदीय परंपरा को और समृद्ध करने वाला है।
ईवीएम वोटिंग पर क्या बोले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने 9वें जी20 पार्लियामेंट स्पीकर्स समिट में कहा कि भारत करीब 25 साल से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल कर रहा है। ईवीएम के उपयोग से हमारे यहां चुनाव में ट्रांसपेरेंसी और चुनावी प्रक्रिया में एफिसियंसी दोनों बढ़ी है। भारत समय के साथ इलेक्शन प्रोसेस को आधुनिक तकनीक से भी जोड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि 2019 का आम चुनाव मानवता के इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक अभ्यास थी।
2019 के लोकसभा चुनाव पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्शन ही नहीं कराता बल्कि इसमें लोगों की प्रतिभागिता भी लगातार बढ़ा रहा है। 2019 के इलेक्शन में भारत की महिलाओं ने रिकॉर्ड संख्या में वोट डाले। पीएम मोदी ने कहा कि मैग्ना कार्टा से भी पहले, 12वीं शताब्दी में हमारे यहां अनुभव मंटपा की परंपरा रही है। इसमें डिबेट और डिस्कशन को बढ़ावा दिया जाता है। अनुभव मंटपा में हर वर्ग, हर जाति, हर समुदाय के लिए अपनी बात कहने के लिए आते थे। जगतगुरू बसवेश्वरा की ये देन आज भी भारत को गौरवान्वित करती है।
यहां देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें
Operation Ajay: वहां बहुत डरावनी स्थिति है...इंडिया पहुंचे 212 भारतीयों ने कहा- थैंक्स मोदी सरकार