हम्पी की डिजाइन से पर्यटकों को आकर्षित करेगा होसपेटे रेलवे स्टेशन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक को देंगे हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
PM Modi Karnataka visit: पीएम मोदी रविवार को एक बार फिर कर्नाटक के दौरे पर हैं। वह कर्नाटक के होसापेटे रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे।
होसापेटे रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस करते हुए इसको पुनर्विकसित किया गया है। रेलवे स्टेशन को हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है। बेहद सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया यह रेलवे स्टेशन पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
होसापेटे रेलवे स्टेशन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। इसमें आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन भी शामिल है। आईआईटी धारवाड़ को 850 करोड़ रुपये से विकसित किया गया है। संस्थान की आधारशिला फरवरी 2019 में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। राज्य के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस को 16,000 करोड़ रुपये में बनाया गया है। इसके अलावा 2000 करोड़ रुपये की एक अन्य परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मैसूरु-कुशलनगर राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे।
पीएमओ के अनुसार, मैसूरु-कुशलनगर राजमार्ग एक चार-लेन राजमार्ग है। इससे बेंगलुरु और कुशलनगर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 92 किलोमीटर में फैली इस परियोजना को लगभग 4130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से यात्रा के समय को लगभग 5 से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद करेगी।
पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधान मंत्री रेलवे नेटवर्क के होसपेटे-हुबली-टीनाघाट खंड के विद्युतीकरण और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे स्टेशन के अपग्रेड किए जाने के बाद राष्ट्र को समर्पित करेंगे।