पीएमओ के अनुसार, मैसूरु-कुशलनगर राजमार्ग एक चार-लेन राजमार्ग है। इससे बेंगलुरु और कुशलनगर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 92 किलोमीटर में फैली इस परियोजना को लगभग 4130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से यात्रा के समय को लगभग 5 से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद करेगी।