हाथ में कैमरा-आंखों पर काला चश्मा, Gir के जंगल में PM Modi ने कुछ यूं लिया सफारी का आनंद-PHOTOS

Published : Mar 03, 2025, 11:10 AM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 11:34 AM IST

PM Modi Gir Lion Safari Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने गिर अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया और एशियाई शेरों को करीब से देखा। इस दौरान उन्होंने जानवरों की तस्वीरें भी लीं।

PREV
16

इस दौरान उन्‍होंने जंगली जानवरों  की कुछ तस्‍वीरें भी लीं। 

26

विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया

46

पीएम मोदी इस दौरान सिर पर हैट, आंखों पर काला चश्मा और हाथों में कैमरा लिए नजर आए जिससे उनका अंदाज एक अनुभवी प्रकृति प्रेमी जैसा लग रहा था।

56

गिर सफारी के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

66

आज इस बैठक में सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के अधिकारी, वन्यजीव विशेषज्ञ, NGO प्रतिनिधि और मुख्य वन्यजीव वार्डन सहित 47 सदस्य शामिल होंगे। बैठक के बाद मोदी सासण में महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे।

Recommended Stories