पीएम मोदी ने की देश के टॉप ईगेमर्स से बातचीत, भारतीय कल्चर और सोशल अवेयरनेस पर गेम बनाने की दी सलाह, Watch Video

 पीएम मोदी की देश के टॉप 7 गेमर्स को लेकर बातचीत सोशल मीडिया पर स्ट्रीम हो गई है। इस वीडियो में पीएम मोदी ने गेमर्स के साथ बातचीत कर उनकी समस्या और नजरियो को समझा। पीएम ने गेमर्स को ईगेमिंग बनाने के दौरान इंडियन वैल्यूज को ध्यान में रखने की सलाह दी। 

नेशनल। प्रधानमंत्री ने देश के टॉप इंडियन ईगेमर्स के साथ बातचीत कर उनके विचार जाने और उन्हें कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं। शनिवार को सुबह ये गेमर्स के साथ उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर स्ट्रीम हो गई है। इस वीडियो में पीएम मोदी की सभी 7 ई गेमर्स की बातचीत है। वीडियो में गेमर्स पीएम के ईगेमिंग में युवाओं के लिए करिअर ऑप्शन और गेमिंग वर्ल्ड को बढ़ावा देने को लेकर भी चर्चा की गई। पीएम ने कई कई सारे मुद्दों पर चर्चा की। गेमिंग वर्ल्ड का आज के स्टूडेंट पर पड़ रहे गलत प्रभावों की भी इस दौरान चर्चा की गई।  

गेमिंग कॉनसेप्ट को लेकर पीएम मोदी ने की चर्चा
पीएम मोदी ने गेमर्स से उनके गेमिंग कॉनसेप्ट को लेकर चर्चा की। गेमर्स ने बताया कि गेम खेलने वाले व्यक्ति को उनके गेम में इंटरेस्ट आए। इस लिए गेमिंग कैरेक्टर्स के नाम काफी एफेक्ट करते हैं। हर लेवल पर गेमर्स को कुछ नया चैलेंज मिले ये भी जरूरी है। गेमर्स ने बताया कि 2019 से भारत में गेमिंग के कॉन्सेप्ट को बूम मिला है।  

Latest Videos

भारतीय कल्चर और वैल्यूज पर गेम तैयार करें
पीएम मोदी ने गेमर्स के साथ मीटिंग के दौरान बातचीत में उनके विचार सुनने के साथ अपने विचार भी साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि वैसे तो वह ईगेमिंग का बहुत लती होने का पक्षधर नहीं हूं। लेकिन यदि इसमें कोई स्कोप बनता है तो कोशिश करें कि ऐसे गेम बनाएं जो भारतीय कल्चर और सामाजिक और धार्मिक वैल्यूज से लोगों को जोड़ सके। इस गेम के जरिए लोगों को अपनी संस्कृति और सभ्यता के बारे में भी पता चल सके। उन्होंने कहा कि, स्वच्छता रखने के कॉन्सेप्ट को लेकर कोई गेम बनाएं, हनुमान कैरेक्टर को लेकर गेम बनाएं ताकि गेमिंग के साथ संस्कृति को लेकर भी नॉलेज बढ़े।

पीेएम ने पूछ, पैरेंट्स कंप्लेन करते आपसे
पीएम मोदी ने गेमर्स से पूछा की आपके गेमिंग को लेकर कभी किसी के पैरेंट्स कंप्लेन करते हैं कि आपकी वजह से मेरा बच्चा बिगड़ रहा। इसपर गेमर्स ने हंसते हुए जवाब दिया कि हां सर, शिकायत आती है, लेकिन हम अपने वीडियो में ये सलाह देते हैं कि गेम के साथ अपने बाकी काम जैसे पढ़ाई आदि भर जरूर ध्यान दें। उन्होंने गेम खेलने के दौरान पैरेंटल एडवाइज को जरूरी बताया।  

पढ़ें  पीएम मोदी ने गेमिंग कम्यूनिटी के साथ की खास मुलाकात, ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाया, Watch Video

मीडिया की बातें न माने, मैं आपकी ही उम्र का
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान एक गेमर ने कहा कि उनके अपने एज ग्रुप में अंतर की बात की तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, नहीं ऐसा कुछ नहीं मैं आपके ही उम्र का हूं। ये मीडिया वाले कुछ भी दिखाते हैं। इनकी बात मत माना करिए। इस पर सारे गेमर्स हंसने लगे।

क्रिएटिविटी और लड़कियों के लिए करिअर के लिहाज से कितना बेहतर
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान पूछा कि ईगेमिंग क्रिएटिविटी के लिहाज से कितना बेहतर है। इसे लेकर गेमर्स ने कहा कि गेमिंग वर्ल्ड में करिअर ऑप्शन पहले काफी कम था लेकिन आज के कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसका दायरा काफी बढ़ गया है।  नए क्रिएशंस औ नए गेम डेवलप करने के साथ इस फील्ड में करिअर भी बना सकते हैं। लड़कियों के लिए करिअर ऑप्शन को लेकर गेमर्स ने कहा कि पहले ये मुश्किल होता था लेकिन घर से दूर जाने या बाहर जाने की बंदिशों के बीच भी घर से ही लड़कियां इस फील्ड में काम कर करिअर को बूम दे सकती हैं। 

मोदी ने बताया अपनो P2G2 कोड
पीएम मोदी से गेमिंग में अपने कोड की चर्चा करते हुए जब गेमर्स ने उनका अपने पॉलिटिकल भाषण के कोड के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं P2G2 कॉन्सेप्ट पर काम करता हूं। Probe People Good Governance (P2G2) के कॉन्सेप्ट  को समझाया। 

पीएम मोदी को गेमर्स ने दिया नया नाम
पीएम मोदी को गेमिंग वर्ल्ड में महागुरु मानते हुए गेमर्स ने उनका नया नाम भी दिया। गेमर्स ने पीएम को एनओपी नाम दिया यानी Namo Over Powered यानी सबसे पावरफुल। उन्होंने पीएम से पब्लिक में ईगेमिंग को लेकर सोशल अपील करने की अपील करने के साथ अपनी समस्य़ाएं बताईं। पीएम समस्याएं ईमेल करने की बात भी कही। 

पीएम ने खेला गेम, कहा- कहीं मुझे लत न लग जाए
गेमर्स ने पीएम मोदी से गेम खेलने की रिक्वेस्ट की तो उन्होंने कुछ गेम्स पर हाथ भी आजमाए। उन्होंने गेमर्स के डेवलप किए कई गेम खेले। इस दौरान पीएम ने कहा कि कहीं मुझे भी ईगेमिंग की लत न लग जाए। पीएम ने गेमर्स की प्रतिभा की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पीएम मोदी ने गेमर्स के साथ फोटो खिंचवाने के साथ उन्हें उपहार भी दिए। 

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute