
Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के 10 दिनों से अधिक समय हो चुके हैं। आतंकी अभी भी सुरक्षा एजेंसियों की पहुंच से दूर हैं। एनआईए की मानें तो आतंकवादी कश्मीर में ही घूम रहे हैं। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि आतंकवादियों के मददगारों को भी नहीं छोड़ेंगे। अंगोला को सीमा पार आतंकवाद के लिए समर्थन करने के लिए पीएम मोदी ने धन्यवाद भी दिया।
शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की है। राष्ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
पीएम मोदी ने कहा कि 38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपतिकी भारत यात्रा हो रही है। यह यात्रा न केवल भारत-अंगोला के संबंधों को नई दिशा और गति देगा बल्कि भारत-अफ्रीकी साझेदारी को भी मजबूती प्रदान करेगा। मोदी ने कहा कि हम पहलगाम जैसे आतंकवादी हमलों पर एकमत हैं। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों के खात्मे का संकल्प लेते हुए कहा कि हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमा पार आतंकवाद का आतंकवाद हम खत्म करके रहेंगे। अंगोला ने हमारा इस मुद्दे पर समर्थन किया है जिसका हम धन्यवाद करते हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.