प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके ऑफिस में दो खास मेहमान पहुंचे। उनकी कविता सुनकर नरेंद्र मोदी ने खूब ठहाके लगाए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दो खास मेहमान PMO आए। दोनों छोटी बच्चियों को देखकर नरेंद्र मोदी का चेहरा खिल गया। उन्होंने दोनों को खूब दुलारा। उनकी कविता सुनी और उनसे बातें की।
दरअसल, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पीएम से मिलने उनके दफ्तर आए थे। उनकी पोती ने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में कविता लिखी थी। वह अपनी कविता सुनाया करती थी। जब उसे पता चला कि दादाजी नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे हैं तो उसने भी मिलने की इच्छा जताई। दत्तात्रेय छोटी बच्ची को मना नहीं कर पाए और दोनों को साथ ले आए।
पीएम मोदी ने बच्चियों को दिया चॉकलेट
पीएम मोदी से मिलने आईं दोनों बच्चियों के हाथ में गुलाब का फूल था, साथ में दादा बंडारू दत्तात्रेय थे। प्रधानमंत्री ने बड़ी गर्मजोशी से सबका स्वागत किया। इसके बाद दोनों बच्चियों ने पीएम को अपनी कविता सुनानी शुरू की। नरेंद्र मोदी ने दोनों को अपने पास बुला लिया और उन्हें दुलार किया। उन्होंने बच्चियों को चॉकलेट दिया, जिससे वे बहुत खुश हुईं।
नरेंद्र मोदी ने बड़े गौर से बच्चियों से कविता सुनी। इस दौरान उन्होंने खूब ठहाके लगाए। कविता पूरी हुई तो पीएम ने दोनों बच्चियों की तारीफ की और उन्हें सीने से लगा लिया।